
बॉलीवुड डेस्क. अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' में एक्ट्रेस कृति सनन की एंट्री हो गई है। फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की। हाल ही में दोनों की फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म कास्ट को लेकर ट्वीट किया कि हमारी 2020 की क्रिसमस को और खुशहाल बनाने के लिए कृति सेनन आ गई हैं। परिवार में स्वागत है। इसपर एक्ट्रेस ने भी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई है। उन्होंने कहा इस वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं। कुछ वक्त पहले ही 'बच्चन पांडे' का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। खास बात है कि इसी समय पर हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' भी रिलीज हो सकती है। फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
##हाल ही में कृति सनन की बहन नुपुर ने अक्षय कुमार के साथ गाना 'फिलहाल' शूट किया है। खास बात है कि यह खिलाड़ी कुमार का डेब्यू म्यूजिक वीडियो है। जिसकी लिरिक्स जानी ने लिखी है, जबकि बी प्राक ने इसे गाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/370wTnQ
November 13, 2019 at 01:58PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O5sd7C