शेन वार्न ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट कराने की इच्छा जताई, ट्वीट कर लिखा- ये अद्भुत होगा 

खेल डेस्क. भारत और बांग्लादेश की टीम कोलकाता में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेले रही हैं। शुक्रवार को मैच का पहला दिन था। इस मौके पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वार्न ने एक ट्वीट करते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन कराने की इच्छा जताई। सौरव गांगुली के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा, 'आपको और विराट को डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए सहमत होने पर बधाई। मुझे उम्मीद है कि अगले साल गर्मियों में एडिलेड में भी इसी तरह का एक और मैच होगा, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगी। फॉक्स क्रिकेट ये अद्भुत होगा ना दोस्त।'

इससे पहले शुक्रवार कोबीसीसीआई अध्यक्षसौरव गांगुली ने एक ट्वीट करते हुए 'वेलकम टू पिंक टेस्ट' लिखा था और इसके साथ कोलकाता की उन इमारतों की तस्वीरों को शेयर किया था, जिन्हें इस टेस्ट को ध्यान में रखते हुए गुलाबी रंग की लाइट्स से रोशन किया गया था। इसी पर रिप्लाई करते हुए वार्न ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की इच्छा जताई।

माइकल वॉन ने भी यही उम्मीद जताई

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी गांगुली के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट होने की उम्मीद जताई। उन्होंने लिखा, 'बहुत बढ़िया सौरव... अगली सर्दियों में ऑस्ट्रेलिया में भी एक मैच की उम्मीद है।'

##

प्रैक्टिस मैच के साथ डे-नाइट खेलने को तैयार

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलने को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि हम वहां अगले साल डे-नाइट टेस्ट खेल सकते हैं, लेकिन उसके पहले प्रैक्टिस मैच रखना होगा। उनके मुताबिक भारतीय टीम ने 2017-18 में डे-नाइट टेस्ट खेलने से इसलिए मना कर दिया था, क्योंकि उससे पहले गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस मैच नहीं खेला गया था। किसी बड़ी टीम के खिलाफ बिना प्रैक्टिस के गुलाबी गेंद से मैच नहीं खेला जा सकता है। अगले साल नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां वो मेजबान टीम के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न। (फाइल फोटो)


https://ift.tt/2qFR2zf November 23, 2019 at 01:59PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form