थर्ड अंपायर ने गलती से सौम्य सरकार को नॉट आउट बताया, रोहित ने मैदान पर दिखाई नाराजगी

खेल डेस्क. भारत ने गुरुवार को राजकोट में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मैच के दौरान रोहित एक वक्त पर थर्ड अंपायर को लेकर नाराजगी जताते भी दिखे। उस समय टीवी अंपायर ने आउट होने के बाद भी बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया था। हालांकि अंपायर ने तुरंत अपनी गलती सुधार भी ली, लेकिन तब तक रोहित नाराजगी कैमरे में कैद हो चुकी थी।

ये घटना बांग्लादेश की पारी के दौरान 13वें ओवर में हुई, जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर ऋषभ पंत ने सौम्य सरकार को स्टम्पिंग कर दिया। इसके बाद मैदानी अंपायर ने फैसला देने के लिए थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया। टीवी रिप्ले में दिखा कि जब पंत के हाथों गेंद स्टम्प पर लगी तो सरकार का पैर क्रीज के बाहर ही था। वे आउट थे, लेकिन मैदान पर लगी बड़ी सी स्क्रीन पर 'नॉट आउट' लिखा नजर आया।

फैसला देख रोहित नाराज हो गए

स्क्रीन को देख रोहित को गुस्सा आ गया और उन्होंने हाथ को उठाकर स्क्रीन की ओर इशारा करते हुए थर्ड अंपायर पर नाराजगी जताई। उनके हावभाव से लगा कि वे गाली दे रहे हैं।हालांकि थर्ड अंपायर से ऐसा गलती से हुआ था क्योंकि इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए बल्लेबाज को आउट दे दिया। शायद जल्दबाजी में अंपायर से गलत बटन दब गया था। इस वक्त बांग्लादेश का स्कोर 12.6 ओवर में 103/4 रन था।

##

पंत ने स्टम्प से पहले पकड़ ली गेंद

इससे पहले बांग्लादेश की पारी के दौरान 5.3 ओवर में पंत से एक गलती भी हुई, जब उन्होंने चहल की गेंद पर लिटन दास को स्टम्पिंग किया था। हालांकि जब टीवी रिप्ले देखा गया तो पता चला कि पंत ने गेंद को विकेट से आगे ही पकड़ लिया था। जिसके बाद अंपायर ने दास को नॉट आउट देते हुए गेंद को नो बॉल करार दे दिया।

रोहित की पारी के दम पर भारत जीता

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 85 रन की पारी खेली, जिसके बाद उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता था, वहींतीसरा और आखिरीमुकाबला 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्क्रीन पर नॉट आउट देख नाराजगी जताते हुए रोहित शर्मा।


https://ift.tt/2K0PLcC November 08, 2019 at 12:41PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form