
खेल डेस्क. सुनील गावस्कर भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के एक बयान से खुश नहीं है। विराट ने सौरव गांगुली को श्रेय देते हुए कहा था कि, दादा ने ही टीम को लड़ना सिखाया था, जिसे अब भारतीय टीम मैदान पर आगे बढ़ा रही है। भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्ट जीतने के बाद ये बात कही थी।
उनके इसबयान परगावस्कर ने कहा, "भारतीय कप्तान कोहली ने कहा कि इसकी शुरुआत साल 2000 में दादा (गांगुली) की टीम से हुई। मैं जानता हूं कि सौरव बीसीसीआई अध्यक्ष हैं, इसलिए कोहली उनके बारे में अच्छी बातें कहना चाह रहे थे। लेकिन मैं आपको बता दूं कि 70-80 के दशक में भी भारतीय टीम जीत रही थी। उस वक्त वह (विराट) पैदा भी नहीं हुए थे।"
गावस्कर ने कहा- लोग सोचते हैं कि क्रिकेट की शुरुआत 2000 के दशक से हुई
उन्होंने कहा, "बहुत से लोग अभी भी यह सोचते हैं कि क्रिकेट की शुरुआत 2000 के दशक में हुई थी। लेकिन भारतीय टीम ने 70 के दशक में भी विदेशी जमीन पर जीत हासिल की। कई मौकों परविदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ भी कराई।
कोहली ने कहा- गेंदबाजों को खुद पर यकीन है
बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद कोहली ने कहा था, "यह सब दादा की टीम के साथ शुरू हुआ था। जिसे हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण निडर है। किसी भी बल्लेबाज को गेंदबाजी करते वक्त उनका खुद पर विश्वास पक्का है। पिछले 3-4 सालों में हमने जो मेहनत की है। यह उसी की ही नतीजा है।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2DfHSwi November 25, 2019 at 10:10AM
https://ift.tt/1PKwoAf