भारत लगातार सातवीं पारी घोषित करने वाला दुनिया का पहला देश, 6 मौकों पर मिली जीत 

खेल डेस्क. गुलाबी गेंद से अपने पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत की ओर है। डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 347/9 पर अपनी पहली पारी घोषित की। टीम इंडिया लगातार सातवीं पारी घोषित करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी। इससे पहले, इंग्लैंड ने 2009 में लगातार 6 पारी घोषित की थीं।

दूसरा दिन खत्म होने पर दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 152/6 है।क्रीज पर मुशफिकुर रहीम (59*) हैं। बांग्लादेश ने एक वक्त 13 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे। रहीम और महमदुल्लाह ने पारी संभाली। ईशांत शर्मा ने 4 और उमेश यादव ने दो विकेट लिए।

भारत ने 6 पारी घर में घोषित की, हर बार जीता

स्कोर विरुद्ध वेन्यू
168/4 वेस्टइंडीज किंग्सटन
502/7 द. अफ्रीका विशाखापट्‌टनम
323/4 द. अफ्रीका विशाखापट्‌टनम
601/5 द. अफ्रीका पुणे
497/9 द. अफ्रीका रांची
493/6 बांग्लादेश इंदौर
347/9 बांग्लादेश कोलकाता

विराट ने करियर का 27वां टेस्ट शतक जमाया

इससे पहले, भारतीय टीम ने अपने शुक्रवार के स्कोर 174/3 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। रहाणे (51) टेस्ट में अपना 22वां अर्धशतक जमाने के बाद आउट हो गए। वहीं विराट ने टेस्ट करिअर का 27वां शतक लगाया। भारत ने 6 पारी घर में घोषित की, हर बार जीता।

कोहली डे-नाइट टेस्ट में शतक जमाने वाले पांचवें बल्लेबाज

कोहली डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाने वाले पांचवें कप्तान बने। उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट, ऑस्ट्रेलियाके स्टीव स्मिथ, द.अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ऐसा कर चुके हैं।

कोहली बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने में दूसरे स्थान पर
खिलाड़ी देश शतक
ग्रीम स्मिथ द. अफ्रीका 25
‌‌विराट कोहली भारत 20
रिकी पोटिंग ऑस्ट्रेलिया 19
कोहली बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में पोटिंग के बराबर
खिलाड़ी शतक पारी
विराट कोहली 41 188
रिकी पोंटिंग 41 376
ग्रीम स्मिथ 33 368
स्टीव स्मिथ 20 118

कोहली ने 23 नवंबर को ही फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था

विराट और इशांत दोनों ने दिल्ली की ओर से 23 नवंबर 2006 को फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। कोहली इसी दिन डे-नाइट टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने। वहीं, इशांत गुलाबी गेंद से 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे। यह कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में 70वीं सेंचुरी है। वे सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन (100) और पोंटिंग (71) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली। ( फाइल फोटो)


https://ift.tt/2OcQIRF November 24, 2019 at 10:27AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form