भारत के लक्ष्य सेन स्कॉटिश ओपन जीते, 3 महीने में चौथा खिताब

खेल डेस्क. लक्ष्य सेन ने ग्लासगो में खेलाजा रहा स्कॉटिश ओपन टूर्नामेंट जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने ब्राजील के यगोर कोएल्होको 18-21, 21-18, 21-19 से हराया। मैच 56 मिनट में ही खत्म हो गया। पिछले तीन महीने में लक्ष्य ने चौथा टाइटल जीता है।

वहस्कॉटिश ओपन जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले आनंद पवार( 2010 और 2012), अरविंद भट्‌ट (2004) और पुलेला गोपीचंद (1999)ये टूर्नामेंट जीत चुके हैं। इस जीत के साथ लक्ष्य बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में टॉप-40 मेंजगह बना लेंगे औरटॉप ग्रेड-2 टूर्नामेंट में सीधे एंट्री करने केएक कदम और करीब पहुंच जाएंगे।

स्कॉटिश ओपन में लक्ष्य का सफर
-पहले राउंड में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लुका रैबर को हराया
- हमवतन किरण जॉर्ज और ब्रायन यंग को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
- फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को मात देकर फाइनल में जगह बनाई

तीन महीने में लक्ष्य ने 4 खिताब जीते

उत्तराखंड के 18 साल के इस खिलाड़ी नेसितंबर से लेकर अब तक 4 टूर्नामेंट खेले हैं। इसमें सारलोरलक्स और डच ओपन के साथ बेल्जियन इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता। अब वह मंगलवार से लखनऊ में शुरू हो रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर-300 टूर्नामेंट खेलेंगे।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन। (फाइल फोटो)


https://ift.tt/33c1N9O November 25, 2019 at 10:57AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form