अंतरसंस्थान टेबल टेनिस चैम्पियनशिप शुरु; 18 संस्थानों के 250 खिलाड़ी शामिल

खेल डेस्क. राजस्थान में अजमेर के इंडोर स्टेडियम में 49वीं अखिल भारतीय अंतरसंस्थान टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 24 से 30 नवंबर तक खेली जाएगी। रविवार को पहले दिन महिला वर्ग के ग्रुप ए में पेट्रोलियम स्पोट्स प्रमोशन बोर्ड ने संचार मंत्रालय को 3-1 और एलआईसी को 3-0 से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा।

चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल 25 नवंबर और फाइनल 26 नवंबर को खेले जाएंगे। एकल और युगल स्पर्धा 27 से 30 नवंबर तक होगी।प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कई पदक जिता चुके पद्मश्री विजेता और अर्जुन अवार्डी शरथ कमल, मणिका बत्रा, हरमीत देसाई जैसे खिलाड़ी भी शिरकत कर रहे हैं।

महिला वर्ग मेंरिजर्व बैंक ने इंडियन ऑडिट को 3-0 से हराया

महिला वर्ग के ग्रुप बी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सेंट्रल रेवेन्यू स्पोर्ट्स को 3-2 और एन्पलोईज स्टेट इंश्योरेंस को 3-0 से हराया। ग्रुप सी में रेलवे ने एयर इंडिया को 3-0 और फूड कॉर्पोरेशन को 3-1 से शिकस्त दी। ग्रुप डी में रिजर्व बैंक ने इंडियन ऑडिट को 3-0 और बैंक ऑफ बड़ौदा को 3-1 से हराया।

पुरुष वर्ग मेंरेलवे ने डिफेंस को 3-1 से हराया

पुरुष वर्ग में पेट्रोलियम स्पोट्स प्रमोशन बोर्ड ने संचार मंत्रालय को 3-0 से हराया। ग्रुप बी में रेलवे ने डिफेंस को 3-1 से और ग्रुप सी में एयरपोर्ट ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने 3-0 से शिकस्त दी। ग्रुप डी में केनरा बैंक ने मेजर पोर्ट स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को 3-0, ग्रुप ई में एफसीआई ने एटोमिक एनर्जी को 3-0 और ग्रुप एफ में इंडियन ऑडिट ने एयरफोर्स को 3-0 से हराया। दोनों वर्ग की यह सभी विजेता टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर हैं।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
49th All India Inter Institutional Table Tennis Championship 250 players from 18 institutions involved; Sharad Kamal, Monica Batra, Harmeet Desai arrive
49th All India Inter Institutional Table Tennis Championship 250 players from 18 institutions involved; Sharad Kamal, Monica Batra, Harmeet Desai arrive


https://ift.tt/37A3Dog November 24, 2019 at 08:51PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form