'मेरा नाम जोकर' की एनिवर्सरी पर भावुक हुईं नीतू कपूर, ऋषि की याद में लिखा- इंडस्ट्री में आज 50 साल पूरे होते

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के 50 साल पूरे होने पर पति और एक्टर ऋषि कपूर को याद किया। इमोशनल एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर ऋषि के बचपन से उनके निधन से पहले तक की 4 फोटो का एक कोलाज पोस्ट किया और लिखा, ''मेरा नाम जोकर 18 दिसंबर 1970 को रिलीज हुई थी। ऋषि कपूर के आज फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए होते।''

'मेरा नाम जोकर' में ऋषि कपूर

राज कपूर स्टारर फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर बाल कलाकार के रुप में नजर आए थे। अगर आज ऋषि कपूर जीवित होते तो 'मेरा नाम जोकर' के साथ उनके भी फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए होते।इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडयूसर भी राज कपूर ही थे। फिल्म को दर्शकों ने उस समय बेहद प्यार दिया और बाक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया था। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neetu Kapoor remembers Rishi Kapoor after completing 50 years of my name Joker, shared post on social media

https://ift.tt/3rbPRC3
December 18, 2020 at 04:46PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J1cPdX
Previous Post Next Post

Contact Form