दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स में बॉलीवुड से सिर्फ अक्षय कुमार, सालभर में कमाए 356 करोड़ रु.

अमेरिकन बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने हाल ही में 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के 100 सेलेब्स की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बॉलीवुड से सिर्फ अक्षय कुमार को जगह मिली है। हालांकि, वे 52वें पायदान पर हैं। लिस्ट के मुताबिक, सालभर में उनकी कमाई करीब 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 356 करोड़ रुपए) रही।

मैगजीन के मुताबिक, अक्षय की कमाई का मुख्य सोर्स फिल्में रहीं। रिपोर्ट्स में यह भी लिखा है कि वे बैंकेबल स्टार हैं और 'बच्चन पांडे' और 'बेल बॉटम' जैसी अपकमिंग फिल्मों से लगभग 13 मिलियन डॉलर (करीब 95 करोड़ रुपए) की कमाई करेंगे।

काइली जेनर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, अमेरिकी मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेस वुमन दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने सालभर में करीब 590 मिलियन डॉलर (करीब 4340 करोड़ रुपए) की कमाई की।

टॉप 10 की लिस्ट

रैंक सेलिब्रिटी प्रोफेशन कमाई लगभग मिलियन डॉलर (रुपए में)
1 काइली जेनर अमेरिकी मॉडल और बिजनेस वुमन 590 (करीब 4340 करोड़)
2 कान्ये वेस्ट अमेरिकी रैपर 170 (करीब 1250 करोड़)
3 रोजर फेडरर स्विस प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर 106 (करीब 780 करोड़)
4 क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाली प्रोफेशनल फुटबॉलर 105 (करीब 772 करोड़)
5 लिओनेल मैसी अर्जेंटीना के प्रोफेशनल फुटबॉलर 104 (करीब 765 करोड़)
6 टाइलर पैरी अमेरिकी एक्टर 97 (करीब 713 करोड़)
7 नेमर ब्राजीली फुटबॉलर 95.5 (करीब 703 करोड़)
8 हॉवर्ड स्टर्न अमेरिकी कॉमेडियन और ऑथर 90 (करीब 662 करोड़)
9 लेबरॉन जेम्स अमेरिकी बास्केटबाल प्लेयर 88.2 (करीब 649 करोड़)
10 ड्वेन जॉनसन अमेरिकी एक्टर 87.5 (करीब 643 करोड़)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 में अक्षय कुमार की सिर्फ एक फिल्म 'लक्ष्मी' ही रिलीज हो पाई। 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' भी इस साल ही आने वाली थीं, लेकिन लॉकडाउन के चलते इनकी रिलीज अगले साल तक के लिए ताल गई।

https://ift.tt/3nsmWaB
December 17, 2020 at 06:27PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/385EEdu
Previous Post Next Post

Contact Form