
बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और उनके हसबैंड गौतम किचलू मालदीव में हनीमून मना रहे हैं। काजल ने मालदीव वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो कि वायरल हो चुकी हैं। इस फोटोज में काजल का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला।

रेड बैकलेस ड्रेस और हैट में वह स्टनिंग लग रही हैं। एक फोटो में वह गौतम के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं।

गौतम ने भी अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह कई विला के बीच में खड़े दिखाई दे रहे हैं। गौतम ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, सभी सावधानियों के साथ दोबारा ट्रेवल करने की बात से खुश हूं। धीरे-धीरे हम सब नॉर्मल लाइफ की तरफ आगे जा रहे हैं।
30 अक्टूबर को हुई थी शादी
काजल और गौतम ने 30 अक्टूबर को मुंबई पंजाबी और कश्मीरी रीति-रिवाजों से शादी की थी। शादी के सभी फंक्शन होटल ताज में हुए थे। काजल शादी के दिन से ही सोशल मीडिया पर वेडिंग और बाकी रस्मों की फोटो शेयर कर रही हैं। पिछले दिनों अपना पहला करवाचौथ मनाने के दौरान की फोटो भी काजल ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
लॉकडाउन ने समझाई प्यार की अहमियत
काजल ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा- गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और हम 7 साल से दोस्त हैं। हम दोस्त के तौर पर हर कदम साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी में काफी महत्वपूर्ण है।
##काजल आगे कहती हैं- हम हर कभी मिलते रहते थे। फिर चाहे सोशल पार्टी हो या फिर कोई पेशेवर काम। इसलिए जब लॉकडाउन के बीच कुछ सप्ताह तक हम एक-दूसरे से मिल नहीं सके, किराने की दुकान पर मास्क की आड़ में हमने एक-दूसरे की झलक देखी तो अहसास हुआ कि हमें साथ रहना चाहिए।"
कौन हैं गौतम किचलू?
रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम किचलू एक बिजनेसमैन हैं जो कि इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर से जुड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'डिसर्न लिविंग' के मालिक हैं। जबकि काजल 'सिंघम', स्पेशल 26, 'मगाधीरा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3lcjUWU
November 09, 2020 at 05:40PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eHOBRs