गौतम गंभीर ने वर्तमान कप्तान कार्तिक को सलाह दी- मॉर्गन और रसेल के बाद बैटिंग के लिए उतरें

कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने वर्तमान कप्तान दिनेश कार्तिक को आंद्रे रसेल और इयोन मॉर्गन के बाद बल्लेबाजी करने की सलाह दी है। गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 में विजेता बनी थी। कार्तिक ने 4 पारियों में 36 रन बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ी पारी 30 रनों की रही है।

माॅर्गन ने अब तक 136 रन बनाए हैं

वहीं, इंग्लिश कप्तान मॉर्गन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद 151 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल त्रिपाठी को ऊपर आना चाहिए, कार्तिक नंबर 6 पर खेले, मॉर्गन और रसेल के बाद।’ इसके साथ ही उन्होंने सुनील नरेन को निचले क्रम पर भेजने की सलाह दी है।

बेस्ट गेंदबाज को दें अंतिम ओवर

दिल्ली के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 19वां ओवर डाला और 20 रन दिए। इस पर गंभीर ने कहा कि आपके बेस्ट गेंदबाज को 18वां, 19वां और 20वां ओवर डालना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में कोलकाता को 18 रन से दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा।

मावी, नरेन और नागरकोटी के ओवर बचे होने के बाद वरुण ने 19वां ओवर डाला था। गंभीर ने दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्टजे की भी तारीफ की। नॉर्टजे ने 19वें ओवर में 5 रन देकर मॉर्गन का विकेट लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे आईपीएल की विजेता बनी थी


https://ift.tt/2GCqVB7 October 05, 2020 at 07:37AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form