
एम्स की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हत्या के एंगल को खारिज कर दिया है। एम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुशांत का केस क्लियर कट खुदकुशी का मामला है। लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह एम्स की रिपोर्ट से परेशान हैं। उनका कहना है कि सीबीआई को इस मामले में नई फॉरेंसिक टीम का गठन करना चाहिए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विकास सिंह सीबीआई के डायरेक्टर के पास अपनी मांग लेकर जाएंगे।
विकास ने ट्वीट में जताई परेशानी
विकास सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा - एम्स की रिपोर्ट से बहुत ज्यादा परेशान हूं। बगैर किसी बॉडी (सीबीआई) की मौजूदगी के वो इस नतीजे पर कैसे पहुंच गई और वो भी कूपर अस्पताल की खामियों से भरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर? ऐसी रिपोर्ट के आधार पर जिसमें मौत का वक्त भी नहीं लिखा गया था।
हम पर से आरोप हटा- मुंबई पुलिस
इस बीच मुंबई पुलिस ने भी एम्स की रिपोर्ट पर रिएक्शन दिया है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा- हमारी जांच के बारे में कुछ भी जाने बगैर कुछ लोगों ने, जिनका इस मामले में मतलब जुड़ा था, उन्होंने हमारी जांच पर सवाल उठाया। एम्स की रिपोर्ट ने हमें निर्दोष साबित कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3juToXT
October 04, 2020 at 10:33PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SnmpJe