दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर एनसीबी की रेड, घर से कुछ ड्रग्स भी हुई बरामद; एक्ट्रेस संग सामने आई थी ड्रग्स चैट

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने मंगलवार को छापा डाला। सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा के घर से ड्रग्स की कंजप्शन क्वांटिटी बरामद हुई है। जिसके बाद उन्हें फिर से पूछताछ के लिए एनसीबी ने समन किया है। इससे पहले एनसीबी करिश्मा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर करिश्मा संग पूछताछ हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, करिश्मा अपने घर पर नहीं मिली, जिसके बाद एनसीबी उनके घर के सदस्यों को समन की कॉपी देकर लौट आई है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण संग करिश्मा का एक चैट भी सामने आया था, जिसमें वे ड्रग्स(माल) को लेकर बात कर रहे थे। एनसीबी सूत्रों की माने तो करिश्मा का नाम कुछ ड्रग्स पैडलर ने अपनी पूछताछ के दौरान भी लिया है।

दीपिका और करिश्मा के बीच सामने आया था ड्रग्स चैट

कुछ दिनों पहले दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत भी सामने आई थी। दीपिका-करिश्मा के बीच यह बातचीत 28 अक्टूबर 2017 को हुई थी। भास्कर के पास मौजूद स्क्रीनशॉट्स इस बात की पुष्टि करते हैं कि करिश्मा से हो रही बातचीत में दीपिका ‘hash’ और ‘weed’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी भाषा में hash का इस्तेमाल हशीश के लिए होता है। दोनों के बीच बातचीत में यह साफ नहीं है कि हैश और वीड का इस्तेमाल किसके लिए हो रहा है। इन ड्रग्स की मात्रा का भी जिक्र नहीं है, लेकिन ये वॉट्सऐप चैट दीपिका की मुश्किलें बढ़ा देने के लिए काफी हैं। अगर वे जांच के घेरे में आती हैं और इन सबूतों को मजबूत माना जाता है, तो उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो सकता है।

दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ..

ऐसे करिश्मा से होते हुए दीपिका तक पहुंचा ड्रग्स का मामला

दीपिका की मैनेजर के रूप में काम करने वाली करिश्मा प्रकाश ‘क्वान’ नाम की एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं। एनसीबी, सीबीआई और ईडी की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान एनसीबी को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला। इसी के बाद मामला दीपिका तक पहुंचा।

​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Manager Update | Karishma Prakash House Raided Today By NCB; Here's Latest Update

https://ift.tt/37Kjval
October 27, 2020 at 07:13PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TxwKTi
Previous Post Next Post

Contact Form