सीजन में तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स, दोनों के बीच खेले गए 5 मैचों में दिल्ली 3 बार जीता

आईपीएल के 13वें सीजन का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच थोड़ी देर में शारजाह में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में 2-2 मैच जीत चुकी हैं। दोनों के बीच पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो 3 बार दिल्ली को जीत मिली है। वहीं, कोलकाता ने दो बार दिल्ली को हराया है। इस सीजन की पॉइंट टेबल में दिल्ली दूसरे और कोलकाता तीसरे स्थान पर है।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच रिपोर्ट रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, कोलकाता 2 बार चैम्पियन बनी
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, कोलकाता दो बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी हैं।

आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
लीग में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.76% है। कोलकाता ने कुल 181 मैच खेले हैं, जिसमें 94 में उसे जीत मिली और 87 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 44.10% है। दिल्ली ने कुल 180 मैच खेले हैं, जिसमें 79 में उसे जीत मिली और 99 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DC vs KKR IPL Live Score Today Match | Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders IPL 2020 Match 15th Live Cricket Score And Latest Updates


https://ift.tt/2GkDz7O October 03, 2020 at 06:41PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form