फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर भड़कीं कंगना रनोट, कहा- बुलिवुड में स्ट्रगलिंग आउटसाइडर लड़कियों के साथ सेक्स वर्कर्स की तरह बर्ताव होना आम बात

एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद कंगना रनोट घोष के समर्थन में उतर आई हैं। रविवार को कई ट्वीट करते हुए कंगना ने कहा कि अनुराग ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि वे कभी एक स्त्री के प्रति वफादार नहीं रहे हैं और उनके पूर्व प्रोडक्शन हाऊस 'फैंटम' में भी व्यभिचारी मीटू के आरोपी भरे पड़े हैं।

कंगना के मुताबिक बुलिवुड ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जो चाहते हैं कि हर रोज नई और युवा लड़कियां उन्हें खुश करें। साथ ही उन्होंने कहा कि संघर्षरत बाहरी लड़कियों के साथ यहां सेक्स वर्कर्स की तरह बर्ताव होना बिल्कुल सामान्य है।

अनुराग खुद मानते हैं कि वे कभी मोनोगेमस नहीं रहे

अपने पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'पायल घोष जो कुछ बता रही है वो सब करने में अनुराग कश्यप बहुत ज्यादा सक्षम हैं। उन्होंने अपनी सभी पार्टनर्स को धोखा दिया, वे स्वयं भी स्वीकार करते हैं कि वे एक महिला के प्रति वफादार नहीं रहे हैं। 'फैंटम' में व्यभिचारी मीटू के आरोपी भरे पड़े हैं। मैंने पहले भी उन पीड़ितों का समर्थन किया था और लिबरल्स ने मेरे खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया था।'

बाहरी लड़कियों के साथ सेक्स वर्कर्स की तरह बर्ताव आम बात

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा 'जहां तक मुझे पता है अनुराग ने खुद भी इस बात को स्वीकार किया है कि कई शादियों के बाद भी वे कभी मोनोगेमस नहीं रहे। अनुराग ने पायल के साथ जो कुछ भी किया वो बुलिवुड में एक आम बात है। संघर्षरत बाहरी लड़कियों के साथ सेक्स वर्कर्स की तरह बर्ताव करना उनके लिए बिल्कुल सामान्य है। #अनुराग कश्यप #पायल घोष'

मुझे #MeToo जरूरत नहीं, मैंने अपने तरीके से बदला लिया

तीसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'बुलिवुड ऐसे यौन शिकारियों से भरा पड़ा है, जिन्होंने नकली और डमी शादियां कर रखी हैं और वो उम्मीद करते हैं कि एक नई और हॉट युवा लड़की हर रोज उन्हें खुश करे। वे युवा कमजोर पुरुषों के साथ भी ऐसा ही करते हैं। मैंने अपना बदला अपने तरीके से लिया है और मुझे #MeToo की जरूरत नहीं है, लेकिन ज्यादातर लड़कियां ऐसा करती हैं। #पायल घोष #अनुराग कश्यप'

पायल के साथ जो हुआ कई बड़े हीरोज ने भी मेरे साथ वैसा किया

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पायल घोष ने जो कुछ भी कहा है, कई बड़े हीरोज ने मेरे साथ भी वैसा किया था, अचानक वैन या कमरे का दरवाजा बंद करके अपना गुप्तांग को दिखा देना या पार्टी में डांस फ्लोर पर दोस्ताना डांस के दौरान उनकी जीभ को आपके मुंह से लगा देना, काम के लिए अपॉइंटमेंट लेना और घर आकर तुम्हारे साथ जोर-जबरदस्ती करना।'

##

मेरा दिल पायल के लिए बाहर आ रहा है

पांचवें ट्वीट में एक यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, #MeToo बुलिवुड की एक बड़ी असफलता रही है, क्योंकि ज्यादातर बलात्कारी और उत्पीड़न करने वाले सिर्फ लिबरल्स थे, इसलिए उन्होंने आंदोलन को मार दिया। निश्चित रूप से अन्य पीड़ितों की तरह #पायल घोष भी अपमानित होगी और उसे भी चुप किया जाएगा। लेकिन मेरा दिल उसके लिए बाहर आ रहा है। हम एक बेहतर समाज की उम्मीद करते हैं। #अनुराग कश्यप

##

एक दिन पहले लिखा था- हर आवाज का महत्व है

इससे एक दिन पहले भी जब पायल ने अनुराग पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था तो कंगना ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, 'हर आवाज मायने रखती है'#MeToo #ArrestAnuragKashyap

##

पायल ने पीएमओ से लगाई थी गुहार

इससे पहले शनिवार शाम को पायल ने अपना इंटरव्यू ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, 'अनुराग कश्यप ने खुद को बहुत बुरी तरह मुझ पर फोर्स किया था, बिल्कुल बुरी तरह से। पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को इस क्रिएटिव इंसान के पीछे छिपे हुए राक्षस को दिखाइए। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है और मेरे सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। प्लीज मदद करें'।

##

कौन है पायल घोष?

पायल घोष बांग्ला मूल की एक्ट्रेस हैं और ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। बॉलीवुड में पायल ने ऋषि कपूर और परेश रावल अभिनीत 2017 की कॉमेडी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस फिलहाल हिंदी फिल्म 'कोई जाने ना' का हिस्सा हैं। फिल्मों के अलावा पायल स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इस शो में साल 2016 में राधिका का किरदार निभाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

https://ift.tt/3iOipx3
September 20, 2020 at 06:57PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FNXICZ
Previous Post Next Post

Contact Form