कर्नाटक हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज किया, जिसमें संजय दत्त को KGF-2 में काम करने से रोकने की मांग की गई थी

कर्नाटक हाई कोर्ट ने सोमवार को अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ दायर उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसे उन्हें अपकमिंग फिल्म KGF : चैप्टर-2 में काम करने से रोकने की मांग करते हुए लगाया गया था। इसके पीछे याचिकाकर्ता शख्स का कहना था कि संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के जुर्म में सजा हुई थी।

याचिका को खारिज करते हुए मुख्य न्यायाधीश अभय ओका ने अपनी टिप्पणी में कहा, 'कौन सा कानून कहता है कि एक व्यक्ति जो किसी अपराध में दोषी पाया गया हो और जिसे सजा सुनाई जा चुकी हो, उसे किसी फिल्म में काम करने से रोका जा सकता है?'

आर्म्स एक्ट में हुई थी सजा

संजय दत्त को 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस में गैर कानूनी रूप से हथियार (एके-56) रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट के तहत छह साल की सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में सजा को घटाकर पांच साल कर दिया गया था। मई 2013 में उन्होंने पुलिस के सामने समर्पण किया था और फरवरी 2016 में सजा पूरी होने से 3 महीने पहले ही उन्हें रिहा कर दिया गया।

2018 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट

'KGF: चैप्टर 2' साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'KGF: चैप्टर 1' का सीक्वल है, जिसमें अभिनेता यश ने प्रमुख भूमिका भूमिका निभाई थी। फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था और इसमें श्रीनिधि शेट्टी ने भी प्रमुख भूमिका निभाई थी।

विलेन अधीरा का किरदार निभाएंगे संजय

फिल्म के दूसरे पार्ट में संजय 'अधीरा' के रूप में मुख्य विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। वे अपने हिस्से की ज्यादातर शूटिंग पहले ही पूरी कर चुके हैं। अगर लॉकडाउन नहीं होता तो फिल्म की शूटिंग कब की पूरी हो चुकी होती।

संजय की बीमारी की वजह से टली शूटिंग

होम्बाले फिल्म्स के क्रिएटिव एग्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा ने पिछले हफ्ते खुलासा करते हुए बताया था कि सिर्फ 24 दिन की फिल्म की शूटिंग बाकी है। जिसे इसी हफ्ते शुरू होना था। लेकिन संजय दत्त को लंग कैंसर पता चलने के बाद फिल्म की शूटिंग टल गई।


काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी

संजय दत्त ने 11 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वे मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ दिनों तक काम से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस से चिंता नहीं करने के लिए कहा था। हालांकि उसी रात खबर आई कि वे लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। जिसके ट्रीटमेंट के लिए वे जल्द ही अमेरिका या सिंगापुर जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The Karnataka High Court dismissed the petition seeking a restriction on Sanjay Dutt from working in KGF Chapter-2.

https://ift.tt/3az06bM
August 18, 2020 at 06:50PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h9imea
Previous Post Next Post

Contact Form