
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स मैनेजर रही दिशा सलियान दोनों की मौत एक सप्ताह के अंतर पर जून महीने में हो गई थी। सुशांत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटका मिला था, वहीं दिशा ने मलाड में एक फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी। अब दिशा और सुशांत का बीच हुई व्हाट्सऐप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट सामने आये हैं, जो यह साबित करते हैं कि दोनों अप्रैल में एक-दूसरे के संपर्क में थे।

चैट से पता चलता है कि दीशा सुशांत के पीआर को देख रही थी और वे नए प्रोजेक्ट्स के संबंध में लगातार संपर्क में थे। इसके अलावा, चैट से यह भी पता चलता है कि सुशांत को अप्रैल में टेलीविजन विज्ञापनों के लिए भी प्रस्ताव मिल रहे थे।

10 दिन में चार बार दोनों के बीच हुई चैट
चैट के जो हिस्से सामने आये हैं उनमें दिश और सुशांत एक ब्रांड के साथ जुड़ने और उसके द्वारा दिए जा रहे ऑफर पर चर्चा कर रहे हैं। दिशा ने इसके लिए एक ऑनलाइन इंटरएक्टिव सेशन का भी आयोजन किया था। इस चैट के दौरान, सिद्धार्थ पिठानी का नाम भी 'सिड' के रूप में सामने आया। दिशा और सुशांत के बीच 2, 7, 10 और 11 अप्रैल को यह बातचीत हुई है।

पहले दिशा से सिर्फ एक बार मिलने का दावा किया गया था
इससे पहले दिशा के परिवार और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वे और सुशांत सिर्फ एक बार मिले हैं। व्हाट्स ऐप के यह स्क्रीनशॉट उस दावे को गलत साबित करते हैं। इसमें दोनों प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लंबी बात कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2E20aFb
August 18, 2020 at 09:04AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iU3e59