मैदान गीला होने से मैच में देरी ; पहली पारी में पाकिस्तान ने 236 रन बनाए, इंग्लैंड का 7 रन पर पहला विकेट गिरा

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच का ड्रॉ होना लगभग तय है। साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के चार दिन में सिर्फ 96.2 ओवर का ही खेल हो सका है। चौथा दिन खत्म होने तक पहली पारी में पाकिस्तान ने 236 रन बनाए हैं। पांचवें दिन का खेल मैदान गीला होने से देरी से शुरू होगा। इंग्लैंड 1 पर 7 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। डॉम सिबली और जैक क्राउली क्रीज पर हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी में ओपरन रोरी बर्न्स बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने असद शफीक के हाथों कैच आउट किया। चौथे दिन पाकिस्तान ने 223/9 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद मोहम्मद रिजवान 12 रन खाते में जोड़कर 72 के स्कोर पर आउट हो गए। पाकिस्तान का यह आखिरी विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया। उन्होंने रिजवान को जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया था।

🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 STUMPS 🇵🇰Just 10.2 overs were possible today in Southampton.#ENGvPAK SCORECARD ▶️ https://t.co/AvmXf8XQqH pic.twitter.com/ZN5orE9zYo

— ICC (@ICC) August 16, 2020

रिजवान ने करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 72, आबिद अली ने 60 और बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली है। रिजवान की यह टेस्ट करियर की दूसरी फिफ्टी है। वहीं, इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए।

Rizwan skies one into the hands of Crawley and goes for 72, bringing the Pakistan innings to an end. Stuart Broad finishes with 4/56.https://t.co/BB6wFcxDD5 | #ENGvPAK pic.twitter.com/IPOo3vdrWy

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 16, 2020

बारिश के कारण तीसरे दिन खेल नहीं हुआ थाबारिश से बाधित मैच के पहले दिन 45.4 ओवर का खेल हो सका, जिसमें पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए थे। वहीं दूसरे दिन 40.2 ओवर का खेल हो सका। इस दिन टीम ने 9 विकेट पर 223 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका था। चौथे दिन पाकिस्तान ने 5.2 ओवर में 13 रन बनाए और अपना आखिरी विकेट भी गंवाया।

11 साल बाद टीम में लौटे फवाद शून्य पर आउट

इस दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम में एक बदलाव किया गया। शादाब खान की जगह फवाद आलम को मौका मिला। फवाद 11 साल बाद टेस्ट खेल रहे हैं। इस मैच की पहली पारी में वे बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। क्रिस वोक्स ने फवाद को एलबीडब्ल्यू किया। वहीं, इंग्लैंड टीम में दो बदलाव किए गए हैं। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की जगह जैक क्राउली और सैम करन को मौका मिला है। स्टोक्स पारिवारिक कारणों से सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

फवाद को 88 टेस्ट के बाद मौका, यह रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले दूसरे पाकिस्तानी

क्रिकेटर कब से कब तक कितने टेस्ट का अंतर
यूनिस अहमद 1969 से 1987 104
फवाद आलम 2009 से 2020 88
शाहीद नजीर 1999 से 2006 65
मंजूर इलाही 1987 से 1995 54

इंग्लैंड के पास 10 साल बाद सीरीज जीतने का मौका

पहले मैच में हारते-हारते जीतने वाली इंग्लैंड के पास अब सीरीज जीतने का मौका है। इंग्लिश टीम यदि दूसरा मैच भी जीतती है, तो वह 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। फिलहाल, इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

दोनों टीमें:
पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम करन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथैंप्टन में बारिश के कारण टेस्ट मैच के चार दिन में 96.2 ओवर का ही खेल हो सका। तीसरा दिन तो पूरी तरह धुल गया था।


https://ift.tt/3auRxPj August 17, 2020 at 03:33PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form