16 साल की कोको गॉफ दूसरी सीड सबालेंका को हराकर क्वार्टर फाइनल में, करियर में तीसरी बार टॉप-15 में शामिल खिलाड़ी को हराया

अमेरिका की 16 साल की कोको गॉफ ने केंटकी में खेले जा रहे टॉप सीड ओपन डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने दूसरी सीड आर्याना सबालेंका को 7-6(7/4), 4-6 और 6-4 से हराया। उन्होंने करियर में तीसरी बार टॉप-15 में शामिल किसी खिलाड़ी को मात दी।

गॉफ ने 2019 के विंबलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानिया की सातवीं सीड सिमोना हालेप को हराया था। उसी साल गॉफ ने यूएस ओपन में जापान की नंबर-1 खिलाड़ी नाओमी ओसाका को मात दी थी। इस साल की शुरुआत में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में दोबारा जापानी खिलाड़ी ओसाका को शिकस्त दी थी।

इस जीत के बाद गॉफ की रैंकिंग में सुधार होगा

गॉफ ने सबालेंका के खिलाफ दो घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 10 डबल फॉल्ट किए और सात बार उनकी सर्विस भी टूटी। गॉफ की वर्ल्ड रैंकिंग 53 है, लेकिन इस जीत के साथ ही वे टॉप-50 में वापसी कर लेंगी।

मैंने दूसरे सेट में ज्यादा डबल फॉल्ट किए: गॉफ

जीत के बाद गॉफ ने कहा कि मैच में पूरे वक्त शांत और स्थिर रहने की कोशिश कर रही थी। दूसरे सेट में मैंने ज्यादा डबल फॉल्ट किए। तीसरे सेट में मेरा लक्ष्य साफ था कि मैं यह गलती नहीं करूंगी और विपक्षी खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने के लिए मजबूर करूंगी।

'मुझे अपनी सर्विस में सुधार करना है'

पिछले साल ऑस्ट्रिया के लिंज में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली इस अमेरिकी खिलाड़ी ने कहा कि मुझे अभी भी अपनी सर्विस में सुधार करना है। मैंने इस मैच के मुकाबले पहले में ज्यादा बेहतर सर्विस की थी। हालांकि, कोर्ट पर किसी दिन आप अच्छा खेलते हैं और किसी दिन बुरा। यह खेल का हिस्सा है।

अब गॉफ का सामना शुक्रवार को आठवीं सीड ओन्स जाबेर से होगा। जाबेर ने ओल्गा गोर्वतसोवा को 3-6 6-2 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीत के बाद वर्ल्ड रैंकिंग में 53वें स्थान पर काबिज कोको गॉफ ने कहा- इस मैच में मैंने कई डबल फॉल्ट किए। अगले मैच में यह गलती नहीं करूंगी।


https://ift.tt/3h6Gcrj August 13, 2020 at 04:40PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form