
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लोग अपने असली जीवन को छुपाकर चीजें शेयर करते हैं। यहां जो कुछ दिखता है वही सब सच नहीं है। यहां मौजूद हर शख्स के जीवन में अपनी समस्याएं हैं। इसलिए यहां दिख रही चीजों पर भरोसा ना करें और इस भ्रमजाल में ना फंसें।
शिल्पा ने अपनी पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें आईने के सामने आधा खाकर रखा हुआ सेब दिख रहा है। खास बात ये है कि आईने में सेब का सिर्फ अच्छा वाला हिस्सा दिख रहा है, खाया हुआ नहीं। शिल्पा ने सोशल मीडिया की जिंदगी को भी आईने में दिख रहे इसी सेब की तरह बताया।
'सोशल मीडिया पर दिख रहा जीवन है अधूरा सच'
शिल्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सोशल मीडिया पर बहुत कुछ ऐसा है जो विशुद्ध रूप से उस जिंदगी को ढंकने के लिए शेयर किया जाता है, जिसे हम जीते हैं। कठिनाइयां, संघर्ष, मुश्किल दिन, टूटे हुए दिल, असुरक्षा की भावना और बहुत कुछ ऐसा जिसे आसानी से फिल्टर्स के मुखौटों के पीछे छुपाया जा सके.... एक ऐसा भी है जिसे हम पुरातन काल से पहने हुए हैं।'
'अपने दिमाग और भावनाओं से नहीं खेलने दें'
उन्होंने लिखा, 'हमेशा याद रखें, जिस तरह हम अपनी कठिनाइयों को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित नहीं करते हैं, उसी तरह अन्य लोग भी नहीं करते हैं। किसी का जीवन संपूर्ण नहीं है। ज्यादातर लोगों के पास अपनी समस्याएं हैं, जिनसे वे जूझ रहे हैं... इसलिए खुद को सोशल मीडिया के जाल में ना फंसने दें और जो कुछ भी आप देख रहे हैं, उस पर भरोसा ना करें। साथ ही इसे अपने दिमाग और भावनाओं के साथ भी नहीं खेलने दें।'
किसी का जीवन गुलाब के बिस्तर की तरह नहीं
शिल्पा के मुताबिक 'हम में से किसी के लिए भी जीवन गुलाब के बिस्तर की तरह नहीं है, लेकिन यहां (सोशल मीडिया) हम सब साथ हैं। आइए हम साथ मिलकर इस माध्यम को सकारात्मक बनाने की कोशिश करते हैं, जिसमें रचनात्मक आलोचना और देखभाल की भावना भी हो।'
'एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए, एक ऐसा 'ग्राम' जिसमें नकारात्मकता कम और सकारात्मकता ज्यादा 'ग्राम' हो। मजबूत रहिए, मेरे इंस्टाफेम, चलो एक खुशहाल और स्वस्थ समुदाय बनाते हैं, और एकबार फिर खुद को आश्वस्त करते हैं कि... ये वक्त भी गुजर जाएगा। स्वस्थ रहो, मस्त रहो।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/30rScMO
July 20, 2020 at 02:08PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jsVecv