
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 38 दिन बाद उनके फैन्स ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन वकील ईशकरण की अपील पर हुआ। #Candle4SSR के साथ सुशांत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि भी सुशांत को दी। इस प्रदर्शन में पीएम मोदी से सुशांत की मौत के लिए सीबीआई जांच की मांग करने वाले सासंद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल रहे। उन्होंने जलती हुई मोमबत्ती के साथ अपनी फोटो शेयर की।
लाइव आए ईशकरण भंडारी
सोशल मीडिया में हर दिन फैंस सुशांत को न्याय दिलाने के लिए नए-नए हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कुछ बड़ी हस्तियां रिया चक्रवर्ती, रूपा गांगुली, सुब्रमण्यम स्वामी और शेखर सुमन भीमामले में सीबीआई जांच करवाने के पक्ष में हैं। सुब्रमण्यमस्वामी ने इस केस की कमान अब एडवोकेट ईशकरणभंडारी के हाथ में दे दी है। ईशकरणने अपने ट्विटर हैंडल से एक लाइव सेशन भी इसी मुद्दे पर किया।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2OOlmQQ
July 22, 2020 at 09:51PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ea5G8t