कोहली पहले और रोहित दूसरे नंबर पर बरकरार, टॉप-20 बल्लेबाजों में सिर्फ 3 भारतीय; गेंदबाजों में बुमराह दूसरे स्थान पर

कोरोनावायरस के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। कोहली के 871 और रोहित के 855 पॉइंट हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में अकेले भारतीय जसप्रीत बुमराह 719 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

टॉप-20 बल्लेबाजों में तीन ही भारतीय शामिल हैं। कोहली-रोहित के अलावा शिखर धवन 17वें नंबर पर काबिज हैं। उनके बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 26वें नंबर पर काबिज हैं। धवन के 700 और धोनी के 633 पॉइंट हैं।

रैंकिंग खिलाड़ी देश पॉइंट
1 विराट कोहली भारत 871
2 रोहित शर्मा भारत 855
3 बाबर आजम पाकिस्तान 829
4 रोस टेलर न्यूजीलैंड 818
5 फॉफ डु प्लेसिस द.अफ्रीका 790
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 789
7 जो रूट इंग्लैंड 770
8 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 767
9 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 765
10 क्विंटन डिकॉक द.अफ्रीका 755

गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट टॉप पर

रैंकिंग खिलाड़ी देश पॉइंट
1 ट्रेंट बोल्ड न्यूजीलैंड 722
2 जसप्रीत बुमराह भारत 719
3 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 701
4 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 689
5 कगिसो रबाडा द.अफ्रीका 665
6 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 660
7 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 657
8 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 641
9 राशिद खान अफगानिस्तान 630
10 लोकी फॉर्ग्यूसन न्यूजीलैंड 628

ऑलराउंडर में अफगानिस्तान के नबी टॉप पर
ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है। ऑलराउंडर में वे अकेले भारतीय हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर काबिज हैं। उनके बाद इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 293 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। नबी और स्टोक्स के बीच 8 अंक का अंतर है।

13 मार्च के बाद से कोई वनडे इंटरनेशनल नहीं खेला गया
कोरोनावायरस के कारण 13 मार्च के बाद से कोई वनडे मैच नहीं हो सका है। पिछले मैच सिडनी में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रन से हराया था। अब 139 दिन बाद इंग्लैंड से वनडे इंटरनेशनल की वापसी होगी। 30 जुलाई को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच 3 वनडे की सीरीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली के 871 और रोहित शर्मा के 855 पॉइंट हैं। -फाइल फोटो


https://ift.tt/3g7Sm2v July 28, 2020 at 09:45PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form