XXX अनसेंसर्ड के सीन को लेकर एकता कपूर को मिली रेप और जान से मारने की धमकियां, बचाव में उतरीं महिलाएं

निर्माता एकता कपूर को सोशल मीडिया पर वेब सीरीज पर दिखाए गए कुछ कथित आपत्तिजनकदृश्यों के लिए रेप और जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। सीरीज केये दृश्य पहले ब्लर किए गए और अबहटा दिए गए हैं। इसके बाद कुछ लोग एकता की जमकर आलोचना कर रहे हैं, वहीं कई महिलाएं देश के हर हिस्से से उनके समर्थन में आई हैं।

इस मामले के सामने आने के बादकुछ लोगों ने एक महिला को रेप की धमकी देने की प्रकृति पर सवाल उठाया है, वहीं कुछ ने पुलिस में शिकायत कर महिला सेल से स्थिति संभालने के लिए कहा है।कुछ ने तथ्य पेश करते हुए कहा कि इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है, क्योंकि इन दृश्यों को पहले ही हटा दिया गया है।

एकता का सपोर्ट करते हुए एक महिलायूजर ने लिखा, 'वो लोग एकताके न्यूडिटीफैलाने की बात कर रहे हैं। वह ये इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि देशभक्त हैं, बल्कि वह ये सब एक स्वतंत्र महिला को उसकी जगह दिखाने के लिए कर रहे हैं। अगर ये लोग इससे बच निकलेंगे तो कल यही सबकिसी और महिला के साथ करेंगे'। इसके साथ ही यूजर ने मुंबई पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग को भी इस पोस्ट में टैग किया है।

एकता कपूर के समर्थन में किया गया ट्वीट।

एक अन्य यूजर ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को लिखा, 'कृप्या इस मामले की प्रक्रिया को देखें। एकता कपूर को इन अपराधियों द्वारा धमकी दी जा रही है। इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए'।

क्या है मामला

एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXXअनसेंसर्ड 2' में एक दृश्य दिखाया गया था जिसमें एक्ट्रेस अदीति कोहली ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को भारतीय सेना के ऑफिसर की ड्रेस पहनाकर इंटीमेट सीन दिए हैं। इन दृश्यों को लोगों ने इंडियन आर्मी के लिए अपमानजनक बताया है।

विवाद बढ़ते देख मेकर्स द्वारा सीरीज से सभी सीन हटाए जा चुके हैं लेकिन अब भी लोग काफी नाराज है। इस मामले परहिन्दुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक ने भी एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ekta Kapoor is getting rape and death threats, women from all over the country came to support her

https://ift.tt/3dFia4H
June 06, 2020 at 04:52PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XEqwnS
Previous Post Next Post

Contact Form