पीसीबी ने कहा- एशिया कप चाहे श्रीलंका में हो या फिर यूएई में, यह सितंबर या अक्टूबर में होकर ही रहेगा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा कि इस साल सिंतबर में होने वाला एशिया कप टाला नहीं जाएगा। टूर्नामेंट को श्रीलंका या फिर यूएई में कराया जा सकता है, लेकिन इसे टालकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए जगह नहीं बनाई जाएगी।

इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप सितंबर में होना है। वहीं, 29 मार्च से होने वाला आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए पहले ही टल चुका है। कोरोना के कारण एशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है। यदि इनमें से कोई एक टूर्नामेंट नहीं होता है, तो बीसीसीआई इस खाली विंडो में आईपीएल कराने पर विचार कर रही है।

यूएई एशिया कप के लिए तैयार
वसीम खान ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘एशिया कप होकर रहेगा। पाकिस्तान टीम इंग्लैंड दौरे से 2 सितंबर को लौटेगी। इसके बाद हम एशिया कप को सितंबर या अक्टूबर में करा सकते हैं। हालात को देखते हुए इसे श्रीलंका में कराया जा सकता है। यदि वह संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इनकार कर देता है, तो फिर यूएई एशिया कप कराने के लिए पहले से तैयार है।’’

टी-20 वर्ल्ड कप टलने पर एशिया कप हो सकता है
पीसीबी सीईओ ने कहा कि पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने एशिया कप की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है। 2022 का टूर्नामेंट श्रीलंका की मेजबानी में ही होना है। वसीम ने कहा कि यदि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होता है, तो हम उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में भी एशिया कप कराने का प्लान तैयार कर रहे हैं।

‘हमें अभी भारत-पाकिस्तान सीरीज की बात नहीं करना चाहिए’
भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को वसीम ने नकार दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुख की बात है कि हमें अब भारत के साथ खेलने के बारे में भूलना होगा। यह हमारे और बीसीसीआई दोनों के लिए ही दुख की बात है। हमें आपस में खेलने के लिए सरकार से मंजूरी लेनी होगी। फिलहाल, दोनों के बीच कोई सीरीज होना मुमकिन नहीं है। हमें इसके बारे में अभी बात भी नहीं करना चाहिए।’’

जून के आखिर में हो सकता है फैसला
श्रीलंका में 2010 के बाद से अब तक एशिया कप नहीं हुआ है। उसके पास इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी का अच्छा मौका है। हालांकि एसीसी की कार्यकारी समिति ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। उम्मीद है कि इस मामले में जून के आखिर में फैसला लिया जा सकता है।

एशिया कप में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप में कुल 6 टीमें लेंगी। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होगा।

भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल कोरोना के कारण पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। लीग का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई के बीच होना था। -फाइल फोटो


https://ift.tt/2V9Gu7t June 24, 2020 at 11:44AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form