घुड़सवारी सीख रही हैं सनी लियोनी की बेटी निशा, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए की सराहना

सनी लियोनी लॉकडाउन के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहीं सनी लगातार अपने परिवार के साथ कभी मस्ती तो कभी डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी बेटी निशा को घुड़सवारी की क्लासेज ज्वॉइन करवाई हैं। बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उनकी तारीफ भी की है।

इंस्टाग्राम पर सनी ने बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अपनी छोटी बेटी निशा को उसके पहले घुड़सवारी लेसन के लिए लेकर आई हूं। वो पहले से ही माहिर लग रही है। गुड जॉब निशा, मुझे तुम पर गर्व है। मास्क लगाकर घोड़े पर बैठी हुईं निशा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।

कैलिफोर्निया में परिवार के साथ बिता रही समय

इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होते ही सनी पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों निशा, नूह और आशेर के साथ कैलिफॉर्निया चली गई थीं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि मौजूदा स्थिति में वो जगह बच्चों के लिए ज्यादा सुरक्षित है। सनी लगातार अपनी अपडेट शेयर कर रही हैं जिनमें कभी वो ड्राइव के मजे लेते तो कभी अपने पति के साथ फार्महाउस में नजर आ रही हैं।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunny Leone's daughter Nisha learning horse riding, actress praised by sharing picture

https://ift.tt/2XARFYB
June 06, 2020 at 05:25PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zYAZS4
Previous Post Next Post

Contact Form