
हाफ मैराथन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले केन्या के रनर जैफरी कैमवोरोर को एक मोटरसाइकिल सवार ने प्रैक्टिस के दौरान पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में जैफरी की पैर की हड्डी टूट गई और उन्हें सिर में भी चोट आई है। हादसे के वक्त जैफरी अपने घर से कुछ दूर ही सड़क पर रनिंग कर रहे थे।
पिछले साल न्यूयॉर्क मैराथन जीतने वाले इस एथलीट ने बताया कि मैं घर से एक किलोमीटर दूर था और रनिंग कर रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने मुझे टक्कर मार दी। मैं सीधे नीचे गिर गया और पैर में चोट लग गई।
कैमवोरोर की पैर की सर्जरी हुई
मोटरसाइकिल सवार ही जैफरी को अस्पताल लेकर पहुंचा। जांच के बाद पता चला कि उनके पैर की हड्डी टूट गई है। डॉक्टरों ने आनन-फानन में पैर की सर्जरी की। गिरने की वजह से उनके सिर में भी सूजन हो गई है। फिलहाल उनकी तबियत ठीक है और उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही रहना पड़ेगा।उनके साथ प्रैक्टिस करने वाले केन्या के वर्ल्ड चैम्पियन इलियुड किपचोगे ने साथी के जल्दी ठीक होने की कामना की है।
किपचोगे ने कहा किदुनिया अनिश्चितताओं से भरी हुई है। मेरे दोस्त के साथ जो हुआ, वो भी इसी का हिस्सा ही है।
कैमवोरोर ने पिछले साल हाफ मैराथन में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था
कैमवोरोर को पोलैंड में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैम्पियनशिप के लिए केन्या की टीम में चुना गया था। यह चैम्पियनशिप 17 अक्टूबर को होनी थी। वहीं, वे एक नवंबर को न्यूयॉर्क सिटी मैराथन खिताब बचाने की तैयारियों में भी जुटे थे। हालांकि, आयोजन समिति ने कोरोना की वजह से मैराथन कैंसिल कर दी।
पिछले साल सितंबर में उन्होंने कोपेनेहगन हाफ मैराथन में 58 मिनट में रेस पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने पिछले रिकॉर्ड से 22 सेकेंड कम में यह दौड़ पूरी की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2B6iU55 June 27, 2020 at 05:14PM
https://ift.tt/1PKwoAf