ऑस्कर और बाफ्टा के बाद अब 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हुए पोस्टपोन, अब फरवरी में आयोजित की जाएगी सेरेमनी

कोरोनावायरस महामारी के कारण अब भी दुनिया के कई देशों की स्थिती काफी बिगड़ी हुई है जिससे एंटरटेनमेंट समेत कई इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई देशों के सिनेमाघरों में ताले पड़े हुए हैं जिससे फिल्मों की रिलीज लगातार टाली जा रही है। फिल्में रिलीज ना होने से कई अवॉर्ड सेरेमनी के साथ फिल्म जगत की गौरवपूर्ण गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी की डेट्स में भी बदलाव किए गए हैं। इससे पहले ऑस्कर और बाफ्टा अवॉर्ड्स भी टाले जा चुके हैं।

सोमवार को हॉलीवुड फॉरेन एसोसिएशन द्वारा 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड को आगे बढ़ाने की घोषणा की गई है। हर साल इस सेरेमनी को जनवरी में आयोजित किया जाता रहा है मगर इस साल ये कैलिफोर्निया में 28 फरवरी 2021 को होगी। इसके महज एक हफ्ते पहले ही एकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) की डेट अनाउंस हुई है। सेरेमनी पहले 28 फरवरी को होने वाली थी जो टलकर 25 अप्रैल पहुंच गई है।

हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के ट्विटर अकाउंट से भी समारोह टलने की घोषणा की गई है। इसमें लिखा है,’ हम ये बताते हुए काफी उत्साहित हैं कि 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अब रविवार 28 फरवरी को होने जा रहे हैं। इसका लाइव प्रसारण 5 से 8 बजे एनबीसी और ईटी पर बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली हिल्टन, कैलिफोर्निया से होगा।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से होती है हॉलीवुड अवॉर्ड्स सेरेमनी की शुरुआत

हर साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के आयोजन के बाद ही बाफ्टा और ऑस्कर अवॉर्ड्स होते हैं। इसे सालाना साल के पहले रविवार को आयोजित किया जाता रहा है मगर कोरोनावायरस के चलते इसे टाला गया है। इसके अलावा ऑस्कर को भी 91 सालों में चौथी बार आगे बढ़ाया गया है। पिछले तीन बार इसे महज एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया गया था मगर इस बार दो महीनों का अंतराल लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
afte Oscar and BAFTA,now 78th Golden Globe Award get postponed, ceremony will be held in February

https://ift.tt/2BwtfqM
June 23, 2020 at 05:39PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hQ3Hp8
Previous Post Next Post

Contact Form