सिनेमा के इतिहास में पहली बार बॉक्सऑफिस कलेक्शन जीरो, 6 महीने में रिलीज हुई सिर्फ 50 फिल्में

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन ने मायानगरी औरबॉलीवुड इंडस्ट्रीकी शक्लो-सूरत बदल दी है। 19 मार्च से शूटिंग बंद है। सिनेमा हॉल बंद हैं। नतीजा यह रहा कि फिल्मी इतिहास में पहली बार बॉक्सऑफिस कलेक्शन जीरो हो गया।

हर एक प्लेटफॉर्म पर गिनती करें तोइस साल जून तककेवल 50 फिल्में रिलीज हो सकीं।इंडस्ट्री ने तीन बड़ेसितारों को भीखो दिया। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली घटना सुशांत सिंह राजपूत की मौत रही। एक टैलेंटेड सितारे की आत्महत्या नेबॉलीवुड में फिल्ममाफिया और नेपोटिज्म को उजागर कर दिया।
अब धीरे-धीरे चीजें नॉर्मल हो रही हैं। शूटिंग भी शुरू हुई है, पर संक्रमण के बाद लगी सोशल डिस्टेंसिंग की पाबंदियों ने सबको डरा रखाहै। अब इंडस्ट्री न्यू नॉर्मल ट्रेंड पर चल रही है।

बॉलीवुड का 2020 मेंछह महीनों का रिपोर्ट कार्ड कुछ इस तरह है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood Gets new normal | Box office Collection Zero for first time in history of Indian cinema

https://ift.tt/2VodZU1
June 27, 2020 at 05:43PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eHlNri
Previous Post Next Post

Contact Form