कार्तिक और कियारा स्टारर भूल भुलैय्या 2 के मेकर्स ने दिए संकेत, सितंबर में शुरू होगी फिल्म की बची हुई शूटिंग

कोरोना लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब बॉलीवुड भी पटरी पर लौटने की तैयारी कर रहा है। धीरे-धीरे फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की दिशा में कदम उठने लगे हैं। हाल ही में भूल भुलैय्या 2 के मेकर्स ने शूटिंग दोबारा शुरू करने के संकेत दे दिए हैं।इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही थी लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद फिल्म की 35 दिन की शूटिंग बाकी रह गई।

इस बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अनीस बज्मी ने मिड डे से कहा, 'हमें फिल्म की शूटिंग खत्म करने के लिए लखनऊ जाना पड़ेगा। हमने वहां काफी बड़ा सेट बनाया हुआ है जो कि कई महीनों से वहां ऐसे ही पड़ा हुआ है। कंटिन्यूटी मेंटेन रखने के लिए हमें वहीं शूटिंग करनी पड़ेगी। इस दौरान कास्ट और क्रू की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि होगी। जब हमें उत्तर प्रदेश सरकार से परमिशन मिलेगी तब ही फिल्म पर दोबारा काम शुरू करेंगे। उम्मीद है कि हम सितंबर से भूल भुलैय्या 2 की शूटिंग शुरू कर देंगे।'

फिल्म इसी साल 31 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन अब शूटिंग पूरी होने के बाद ही नई रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा।


भूल भुलैय्या की सीक्वल है फिल्म: यह फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार की हिट फिल्म भूल भुलैय्या की सीक्वल है। यह 1993 में आई मलयालम सायकोलॉजिकल कॉमेडी थ्रिलर मणिचित्राडार कीरीमेक थी। भूल भुलैय्या में अक्षय के अलावा विद्या बालन, शाइनी आहूजा और परेश रावल भी नजर आए थे। वहीं, भूल भुलैय्या 2 में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

शूटिंग शुरू करने से पहले कियारा ने कहा था, 'इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। अनीस सर के निर्देशन में पहली बार काम करने का मौका मिल रहा है। साथ ही कार्तिक के साथ भी पहली बार काम कर रही हूं जिसको लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kartik Aaryan, Kiara Advani to resume Bhool Bhulaiyaa 2 shoot in September

https://ift.tt/2YuhhHa
June 25, 2020 at 01:04PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z88jOP
Previous Post Next Post

Contact Form