इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉयकॉट ने बीबीसी की स्पेशल टेस्ट कॉमेंट्री टीम छोड़ी, कहा- 14 साल का सफर शानदार रहा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जैफरी बॉयकॉट ने कोरोना की वजह से बीबीसी की स्पेशल टेस्ट कॉमेंट्री टीम छोड़ दी है। वे 14 साल से इस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने ऐसे वक्त यह फैसला लिया है, जब अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से इंग्लैंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, मैं बीबीसी की टीम को इन 14 सालों के शानदार सफर के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। मैंने इसका पूरा मजा उठाया और जुनून की हद तक क्रिकेट को पसंद किया। मैं उनको भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी कॉमेंट्री का आनंद लिया है और उन्हें भी जिन्हें यह उतनी पसंद नहीं आई।

मैं कॉन्ट्रैक्ट जारी रखना चाहता था: बॉयकॉट

उन्होंने आगे कहा- बीबीसी के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट पिछली गर्मियों में खत्म हुआ था। मैं इसे जारी रखना चाहता था। लेकिन मौजूदा स्थिति में मुझे खुद के प्रति ईमानदार रहना जरूरी था। इसलिए कोरोना ने बीबीसी और मेरे लिए यह निर्णय लिया।

'कॉमेंट्री करने के लिए सही उम्र नहीं'
बॉयकॉट ने कहा कि इस फैसले के पीछे उनकी बढ़ती उम्र और 4 बार हार्ट की बायपास सर्जरी होना है। उन्होंने कहा कि मेरी 4 बार बायपास सर्जरी हो चुकी है और उम्र भी अब 79 साल है। यह बायो सिक्योर एरिया में दिनभर एक ही जगह पर बंद रहकर कॉमेंट्री करने के लिए सही उम्र नहीं है। वो भी तब जब टीम के ज्यादातर सदस्य या तो मेरे दोस्त हैं या जिन्हें मैं पसंद करता हूं।

बॉयकॉट ने बीबीसीके खिलाफ नारागजी जताई थी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीसी ने बॉयकॉट को इस साल की अपनी टेस्ट मैच की स्पेशल कॉमेंट्री टीम से बाहर कर दिया था। इसे लेकर उन्होंने ट्वीटर पर नाराजगी जताई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर एक बयान जारी किया और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर बीबीसी की कॉमेंट्री टीम से हटने का फैसला किया।

बॉयकॉट ने टेस्ट में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए

बॉयकॉट ने इंग्लैंड की ओर से 108 टेस्ट मैचों में 47.72 की औसत से 8114 रन बनाए थे। वहीं 36 वनडे में 36.06 की औसत से 1082 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जैफरी बॉयकॉट ने कहा- मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी कॉमेंट्री का आनंद लिया है और उन्हें भी जिन्हें यह उतनी पसंद नहीं आई। -फाइल


https://ift.tt/3cALS9H June 06, 2020 at 02:21PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form