दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं सोनाक्षी सिन्हा, अपने हाथों से बनाए हुए आर्टपीस नीलाम करके करेंगी फंड रेज

लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में इन लोगों की मदद करने के लिए दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने फैनकाइंड के साथ टीम अप करके एक नई पहल की शुरुआत की है जिसमें वो अपने हाथों से बनाए हुए आर्टपीस की नीलामी करके डेली वेज वर्कर्स के लिए फंड इकट्ठा करेंगी। उन्होंने अपनी तस्वीरों की बिड भी लगा थी। सोनाक्षी की इस पहल को देखते उनके इंडस्ट्री के दोस्त भी समर्थन के लिए आगे आए हैं।
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया, 'मैंने फैनकाइंड के साथ टीम अप करके डेली वेज वर्कर्स को राशन किट मुहैया करवाने के लिए अपने आर्ट वर्क की नीलामी रखी है। इन सभी आर्टवर्क को मैंने खुद एक साल में तैयार किया है'। सोनाक्षी की पैंटिग्स की नीलामी से इकट्ठा किए गए फंड के जरिए जरुरतमंदो को राशन दिया जाएगा।

सपोर्ट में आए बॉलीवुड सेलेब्स

सोनाक्षी सिन्हा की पहल देखते हुए आलिया भट्ट, करण जौहर, दिया मिर्जा, गुलशन ग्रोवर, वरुण शर्मा, मनीष पॉल और कृति सेनन जैसे कई सितारों ने उनकी सराहना की है।

####

क्या है फैनकाइंड?

फैनकाइंड एक फंड रेजिंग प्लेटफॉर्म है जिसे अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने शुरू किया है। इसके जरिए वो सेलेब्स की मदद से जरुरतमंदो की मदद करती हैं। सोनाक्षी सिन्हा से पहले अर्जुन कपूर, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर भी अलग अलग तरह से मदद कर चुके हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonakshi Sinha came forward to help the daily wage laborers, is auctioning paintings made by her own

https://ift.tt/3fX5ho4
May 16, 2020 at 04:11PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fYx7ka
Previous Post Next Post

Contact Form