करण जौहर लॉकडाउन के बीच लगातार अपने बच्चों यश और रूही के मजेदार वीडियो से फैंस को खूब हंसा रहे हैं। सामने आ रहे वीडियोज में कभी बच्चे करण की ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ा रहे हैं तो कभी उन्हें मोटा कह रहे हैं। इसी बीच करण ने लॉकडाउन विद जौहर्स सीरीज का एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें बच्चे करण की सिंगिंग सुनकर परेशान होते नजर आ रहे हैं।
करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रूही कारवां रेडियो को बहुत गौर से देख रही हैं। करण उनसे कहते हैं, ‘तुम इसपर निर्भर होने की जरुरत नहीं है। ये खूबसूरत कारवां हैं मगर डैडा तुम्हारे लिए गाएंगे’। इसके बाद करण ‘चौहदवी का चांद हो’ गाना गाते हैं। तभी रूही उन्हें रोकते हुए कहती हैं कि रुक जाइए इससे मेरा सिर घूम रहा है। इसपर बेटे यश भी अपनी सहमति जताते हैं।
अपने बच्चों का ऐसा रिएक्शन देखने के बाद करण फिर गाने की नाकाम कोशिश करते हैं और बाद में माफी मांग लेते हैं। इस मजेदार पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरी सिंगिंग की कोई सराहना नहीं करता’। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अर्जुन ने लिखा, ‘तुम बस सिंपल कपड़े पहनो’। अर्जुन की इस सलाह का ताल्लुक उस वीडियो से था जिसमें बच्चों ने करण से सिंपल कपड़े पहनने की मांग की थी। अर्जुन के अलावा भूमि पेडनेकर और एकता कपूर ने भी इसपर फनी रिएक्शन दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2YLeUjC
May 08, 2020 at 02:12PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cewMHv