क्वारैंटीन में स्किन केयर में जुटी हैं कपूर खान, फैंस के साथ शेयर किए समर के जरुरी टिप्स

लॉकडाउन के बाद से ही करीना कपूर खान सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं जिसके चलते वो अपने फैंस को लगातार अपडेट दे रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना स्किन केयर रूटीन शेयर करते हुए फैंस को कुछ खास टिप्स दिए हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट से करीना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने चेहरे पर फेस मास्क लगाकर अलग-अलग पोज कर रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'गर्मियों की जरुरत, मेस्सी बन, काफ्तान और घर पर बना हुआ मास्क'। इसके साथ ही करीना ने एक्ट्रेस निशा सरीन को मेंशन करते हुए कहा, 'शुक्रिया निशा आजतक के सबसे अच्छे फेस मास्क के लिए'।

करीना की होम स्टे डायरी

इंस्टाग्राम पर कुछ ही दिनों पहले एंट्री लेने वालीं करीना फैंस का अटेंशन लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी खूबसूरत सेल्फी शेयर की है जिसमें वो सूरज की किरणों में बैठे हुए पोज कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'आई-शेडो (आखें और छांव) बहुत अहम भूमिका निभातीहै। करीना अपने मजेदार कैप्शन से भी चर्चा में रहती हैं'।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kapoor Khan is strongly taking care of skin in quarantine, shared essential tips for summer with fans

https://ift.tt/2LtlumW
May 15, 2020 at 12:30PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T6Thqh
Previous Post Next Post

Contact Form