अपने फार्महाउस में पौधों को पानी देते नजर आए धर्मेंद्र, बोले- ऐसा करने से अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र 84 साल के हो चुके हैं और इन दिनों मुंबई के करीब स्थित अपने फार्म हाउस में लॉकडाउन का वक्त गुजार रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें वे अपने बगीचे में लगे पौधों को पानी देते नजर आए। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से भी अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है और वे रोजाना आधा घंटा ऐसा करते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप सभी को प्यार के साथ। खुश रहिए, स्वस्थ रहिए और कोरोना से तेजी से छुटकारा पाने के लिए सामाजिक दूरी का अच्छे से पालन कीजिए। प्लीज, प्लीज, प्लीज...'

बोले- आधा पराठा, अच्छी चाय मजा आ जाता है

धर्मेंद्र ने 52 सेकंड का जो वीडियो शेयर किया है, उसके शुरुआती 30 सेकंड में वे पौधों को पानी देते नजर आ रहे हैं, वहीं बाद के हिस्से में वे आंगन में कुर्सी पर बैठे चाय पीते दिख रहे हैं। इसी दौरान वे कहते हैं, 'हैलो दोस्तों, पौधों को पानी देने में भी अच्छी एक्सरसाइज होती है। आधा घंटा कर लेता हूं ये। इसके बाद ये आधा पराठा, अच्छी चाय और बैठक हो जाती है।'

किसान को हर मुश्किल से गुजरना आता है

दो दिन पहले उन्होंने एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'किसान को हर मुश्किल से गुजरना आता है'। इसमें वे बताते हैं कि मेरे गार्डन की घास काफी बड़ी हो रही है, लेकिन मशीन का एक्सीलेटर खराब हो गया है, जिसे ये लोग सुधार रहे हैं।

##

कुछ दिन पहले दिखाई थी खेत में उगी ब्रोकली

इससे पहले शेयर किए एक अन्य वीडियो में वे अपने खेत में उगी सब्जियां दिखाते नजर आए थे। वे कहते हैं, 'दोस्तों ब्रोकली (हरी फूलगोभी) भी होने लगी है, साइज देखो, क्या साइज है। बैंगन, टमाटर, गिल्खी, टमाटर सबको तराजू पर तौलता हूं। कि आज कितनी सब्जी हुई है। खुशी होती है, जितनी ज्यादा बढ़ा सकूं, अभी कोरोना ने बंद कर दिया है यहां। तो इसमें ही लगा रहता हूं। खुश रहो, टेक केयर।'

##

फॉर्महाउस में उगे केले और चीकू भी दिखा चुके

इससे पहले 19 अप्रैल को शेयर किए वीडियो में उन्होंने अपने फॉर्महाउस में उगे केले और चीकू फैंस को दिखाए थे। साथ ही एक अन्य वीडियो में वे खेत जोतते भी नजर आए थे। एक वीडियो में उन्होंने कोरोना को इंसान के बुरे कर्मों का नतीजा भी बताया था।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र अपने फार्महाउस के बगीचे में पौधों को पानी देते नजर आए। (फोटो/वीडियो साभारः धर्मेंद्र के सोशल मीडिया अकाउंट से)

https://ift.tt/2WrL6Ga
May 05, 2020 at 04:18PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ywzyt3
Previous Post Next Post

Contact Form