शिल्पा शेट्टी लॉकडाउन का समय हंसी-खुशी और मस्ती-मजाक के साथ बिता रही हैं। यही वजह है कि वह पति राज कुंद्रा के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनका एक टिकटॉक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिली है।
वीडियो में राज शिल्पा से पूछते हैं, सुनो अगर मेरी लॉटरी लग जाए तो, तुम क्या करोगी. इसके जवाब में शिल्पा कहती हैं-आधी रकम लूंगी और हमेशा के लिए अपने मायके चली जाऊंगी। यह सुनकर राज खुशी से झूम उठते हैं और कहते हैं, 1000 की लॉटरी लगी है आज। ये ले आधी रकम और निकल यहां से।
मस्ती में हुई गलती: इस मस्ती भरे वीडियो को फैन्स ने पसंद तो खूब किया लेकिन उन्होंने शिल्पा की एक गलती भी पकड़ ली। दरअसल, वीडियो में शिल्पा हाथ में किताब पकड़ी हैं वो उलटी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हाहाहा, शिल्पा नोटबुक उल्टीपकड़ी हुई हैं। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, आप दोनों हमेशा की तरह बेहतरीन हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2W56cv5
May 05, 2020 at 02:10PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YzpOJl