अदा शर्मा ने मदर्स डे पर फैंस को दी स्पेशल बधाई, मां के साथ दिलचस्प योगा मूव्स करते हुए बनाया मजेदार वीडियो

अपनी मस्ती भरी अदाओं से हमेशा से लोगों का दिल जीतने वालीं अदा शर्मा इस मदर्स डे अपने फैंस के लिए स्पेशल वीडियो लेकर आई हैं। अदा ने इस खास दिन की बधाई देते हुए अपनी मां के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

अदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पैरों का इस्तेमाल करते हुए कुछ दिलचस्प योगा मूव्स कर रही हैं। हालांकि वीडियो के आखिर में पता चलता है कि कठिन मूव्स करने वाले पैर उनके नहीं बल्कि उनकी मां के थे।

मां के साथ क्यूट वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, सभी मोमीज को हैप्पी मदर्स डे, लेकिन मेरी मां मजबूत, बेस्ट, खूबसूरत, फ्लेक्सिबल, वफादार और जल्दी पकाने वाली हैं (हो सकता है आपकी मां अच्छी कुक हों मगर मेरी मां की स्पीड अच्छी है)अपने जीन्स देने के लिए शुक्रिया मां।

##

सोशल मीडिया में एक्टिव अदा शर्मा अक्सर अपनी मां के साथ मजेदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं। इससे पहले भी उन्होंने मां के साथ खूबसूरत सेल्फी शेयर की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ada Sharma gave a special congratulations to the fans on Mother's Day, shares a funny video made while doing interesting yoga moves with mother

https://ift.tt/2SRYGS1
May 10, 2020 at 11:04AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SUjR6a
Previous Post Next Post

Contact Form