रकुलप्रीत को याद आया बचपन, भाई के साथ खेले 'चिड़िया उड़', 'कबड्डी' और 'डॉग एंड बोन' जैसे गेम्स

लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह खुद को व्यस्त रखने के लिए कई मजेदार चीजें कर रही हैं। इसी दौरानहाल ही में उन्होंने अपने भाई अमनप्रीत के साथ मिलकर घर पर बचपन के कुछ गेम्स खेले। जिसका वीडियो रकुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में वे 'डॉग एंड बोन', 'कबड्डी' और 'चिड़िया उड़' जैसे खेल खेलते नजर आए।

इस वीडियो को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा, 'जब समय आपको अपने बचपन में वापस ले जाता है।' वीडियो में शुरुआती दो गेम्स में तो रकुल जीत जाती हैं, लेकिन चिड़िया उड़ में उनका भाई उनसे जीत जाता है और फिर वो गेम्स के रूल के मुताबिक अपनी बहन को हाथ पर चांटा मारते हुए सजा भी देता है। वीडियो के आखिरी में लिखा था, 'अगर आप अपने परिवार के साथ हो तो, सब चीजें मजेदार हो जाती

हैं।'

कुछ पहले बताया था अपना रुटीन

इससे कुछ दिन पहले रकुल ने एक खास वीडियो शेयर करते हुए लॉकडाउन के दौरान सुबह उठने के बाद अंगड़ाई लेने से लेकर रात को सोने से पहले उबासी लेने तक बीच में वे क्या-क्या काम करती हैं इस बारे में बताया था। इस वीडियो को उन्होंने 'रिपीट' नाम दिया था।

##

भाई के बर्थडे पर लिखा था इमोशनल मैसेज

इससे पहले 1 अप्रैल को अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर रकुल ने एक इमोशनल मैसेज लिखते हुए उसे बधाई दी थी। रकुल ने लिखा था, 'मुझे 1993 से हंसाता आ रहा है... हैपी.. हैपी बर्थडे अमनप्रीत, मेरे छोटे भाई लेकिन ज्यादा छोटे नहीं। तुम ही मेरे जीवन की ऊर्जा हो, मेरा दोस्त, मेरा ना रुकने वाला मनोरंजन, मेरी ताकत। ये साल तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए। ढेर सारा प्यार मोगली...'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रकुलप्रीत का भाई अमनप्रीत उनसे ढाई साल छोटा है। (फोटो/वीडियो साभार- रकुल के सोशल मीडिया अकाउंट से)

https://ift.tt/3c2nnTw
May 04, 2020 at 02:23PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KYqoYY
Previous Post Next Post

Contact Form