जालंधर में नीटू शटरां वाला की मंगलवार को बाजू टूट गई। यह वही नीटू शख्स है, जिसे गाहे-बगाहे सस्ती लोकप्रियता लूटने का फितूर सवार है। इसी फितूर के चलते पिछले महीने जहां कोरोना संक्रमण की दवाई बनाने की अफवाह के चलते जेल गया था, वहीं आज उसने डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट चैंपियन द ग्रेट खली की एकेडमी में जाकर पहलवानों के साथ पंगा ले लिया। वहां रेसलर ने नीटू को खूब धोया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।
हुआ यूं कि नीटू शटरां वाला मंगलवार को डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग में पहचान बना चुके दिलीप सिंह राणा उर्फ खली की होशियारपुर रोड स्थित एकेडमी में पहुंच गया। वहां अंदर एंटर करते ही उसने खलीके एक शिष्य के साथ हाथापाई कर ली। बड़ी मुश्किल से एक बार तो मामला शांत करके उससे पूछा गया तो उसने खली से मिलने की बात कही। इस पर रेसलर्स ने कहा कि खली से मिलना है तो सलीके से आकर पूछता, न कि आते ही हाथापाई करता। कोई तमीज है कि नहीं, इस पर नीटू बहस पर उतर आया और देखते ही देखते एक रेसलर को रिंग में उतरने की चेतावनी दे डाली।
रिंग में जाते ही एक बार तो नीटू ने खली के रेसलर को पटका, लेकिन इसके बाद चंद सेकंड्स में रेसलर ने नीटू को बुरी तरह धोया। इस दौरान उसकी कलाई टूट गई। वह ठीक उसी तरह फूट-फूटकर रोते नजर आया, जैसे मई 2019 में लोकसभा इलेक्शन के दौरान घर के 9 में से 4 वोट मिलने के बाद रोया था। बाद में प्राथमिक उपचार देकर उसे उसके साथ आए एक युवक की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि सूत्रों की मानें तो यह भी एक पब्लिशिटी स्टंट के सिवाय और कुछ नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3dAXhHx May 12, 2020 at 05:01PM
https://ift.tt/1PKwoAf