अलका याग्निक ने शेयर की किशोर कुमार के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर, सोनू निगम ने बताई इसके पीछे की कहानी

गायिका अलका याग्निक ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया, जिसमें वे गायक किशोर कुमार के अलावा सपना मुखर्जी और साधना सरगम के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में किशोर दा अरेबियन ड्रेस में दिख रहे हैं, वहीं अन्य तीनों गायिकाएं उनके पीछे खड़ी हुई हैं। इसी फोटो को सोनू निगम ने भी सोशल मीडिया पर शेयर कर इसके पीछे की कहानी बताई।

फोटो को शेयर करते हुए अलका याग्निक ने लिखा, 'मेरे ऑल टाइम फेवरेट किशोर दा के साथ अनमोलहंसी-मजाक के पल... यहां उन्होंने अरबी शख्स की तरह कपड़े पहन रखेहैं, हमेशा की तरह उनकी अपनी हरकतें... उनके साथ गाना गाकर और वक्त बिताकर खुद को धन्य समझती हूं... लव यू हमेशा किशोर दा।'

सोनू ने बताई फोटो के पीछे की कहानी

इसी फोटो को अलका ने सोनू निगम को भी भेजा। जिसके बाद सोनू ने फोटो की कहानी बताते हुए लिखा, 'अलका याग्निक जी द्वारा मुझे भेजी गई ये एक अनमोल तस्वीर है। ये मस्कट में ली गई है, जहां ये तीनों किशोर कुमार जी के साथ गईं थीं। किशोर कुमार जी एक अरब व्यक्ति की तरह कपड़े पहनना चाहते थे और अलका जी, सपना मुखर्जी जी और साधना सरगम जी को उनकी दासियों के रूप में देखना चाहते थे। अलका जी इस तस्वीर को मेरे पास भेजने के लिए आपका धन्यवाद।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओमान की राजधानी मस्कट में लिए गए इस फोटो में किशोर कुमार के साथ अलका याग्निक, सपना मुखर्जी (बीच में) और साधना सरगम भी दिखाई दे रही हैं। (फोटो/वीडियो साभारः अलका याग्निक के सोशल मीडिया अकाउंट से)

https://ift.tt/3di3hF1
May 06, 2020 at 08:48AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ccU2pC
Previous Post Next Post

Contact Form