
एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए अपने खेतों में उगी बैंगनी रंग कीजैविक पत्ता गोभी और उनसे बने सूप को दिखाया। इसके साथ ही अपनी पोस्ट में उन्होंने शाकाहारी बनने के बाद के अपने अनुभव को भी बताया। उनके मुताबिक शाकाहारी बनने के बाद उनके अंदर जानवरों के प्रति क्रूरता पहले से कम हुई है और वे ज्यादा दयालु हो गई हैं।इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भगवदगीता का एक वाक्य भी शेयर किया, जिसमेंहर जीव का दर्द महसूस करने के बारे में बताया गया था।
जेनेलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'शाकाहारी बनना मेरा फैसला था, जिसे मैंने कुछ साल पहले लिया था... ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा था कि ये बहुत-बहुत कठिन होने वाला है, लेकिन इसे पूरा करने को लेकर मैं दृढ़ संकल्पित थी... अपनी यात्रा के दौरान मैंने पौधों की सुंदरता को महसूस किया, वो विभिन्न रंग जो मैंने उनके जरिए देखे और वो पोषक तत्व जो मैंने उनके जरिए हासिल किए और सबसे महत्वपूर्ण बात कि अब मैं जानवरों के प्रति पहले से कम क्रूर हो गई हूं।'
'सलाद के रूप में खाते हैं, लेकिन आज सूप बनाया'
अपनी पोस्ट मेंउन्होंने आगे लिखा, 'मेरी सास ने हमारे खेत में कुछ सुंदर जैविक गोभी उगाई है... हम हर दिन सलाद के रूप में उसे खाते हुए उसका आनंद ले रहे हैं, लेकिन आज हमने उसका सूप बनाया। मैंने सुना है कि रंगों की मात्रा बढ़ाने के लिए भोजन में कृत्रिम रंगों का इस्तेमाल किया जाता है और मैं हमेशा इसके खिलाफ रही हूं। लेकिन यहां मुझे शुद्ध और सुंदर बैंगनी रंग देखने का मौका मिला है। एक ऐसा रंग जिसे इतनी आसानी से पाने के बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था और सबसे बड़ी बात कि ये सुपर-डुपर स्वास्थ्यवर्धक (सच में खेत से टेबल तक) भी है। सिर्फ मैं ही नहीं बच्चे भी मानते हैं कि ये एक यूनिकॉर्न रंग (जिसे कभी देखा ना हो) रंग था, जो कि उनके सूप में भी था। मां मेरे रविवार को रंगों से भरने के लिए आपका धन्यवाद।'
इंस्टा स्टोरी में शेयर किया भगवद्गीता का वाक्य
इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही जेनेलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भगवदगीता का एक वाक्य भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'जब आप अपने हृदय में हर जीव की पीड़ा को महसूस करने लगते हैं तो यही चेतना है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/36bCUOt
May 18, 2020 at 02:47PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cHzRjv