बेटों ने दिया अनिल अंबानी को हेयरकट, टीना ने लिखा- ऐसे दौर में समझ आया परिवार का महत्व

इंटरनेशनल फैमिली डे के मौके पर शुक्रवार को एक्ट्रेस टीना अंबानी ने अपनी कुछ फैमिली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। जिनमें उनके पति अनिल अंबानी के अलावा दोनों बेटे अनमोल और अंशुल भी नजर आए। ये तीनों जहां एक-दूसरे के बालों को ट्रिम करते दिखे, वहीं टीना खुद उनके फोटो लेती दिखीं।

टीना ने तीन फोटोज शेयर करते हुए लिखा, '#हेयररेजिंग टाइम्स #दन्यूनॉर्मलवैश्विक मंथन के इस दौर में हमने परिवार के महत्व को पहले से कहीं ज्यादा महसूस किया है। प्रियजनों और जिनसे आप प्यार करते हैं उन्हें थामकर रखो और एक-दूसरे के साथ बीत रहे अपने समय का मजा लो, क्योंकि वास्तव में वे ही आपका सच्चा ठिकाना और आपकीअपनी सुरक्षित जगह भी है। #इंटरनेशनलफैमिलीडे'

शेयर करती रहती हैं फैमिली फोटोज

टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में 10 मई को 'मदर्स-डे' पर उन्होंने अपनी मां, सास और बेटों के साथ तस्वीर शेयर की थी। वहीं इससे पहले 10 अप्रैल को 'सिब्लिंग्स डे' के मौके पर उन्होंने अपनी सभी बहनों के साथ एक फोटो शेयर किया था। पिछले साल 19 नवंबर को इंटरनेशनल मेन्स डे के मौके पर उन्होंने अपने परिवार के पुरुष सदस्यों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी थी।

##

इंटरनेशनल सिब्लिंग्स डे पर बहनों की तस्वीरें शेयर की थीं


##

इंटरनेशनल मेन्स डे पर परिवार के पुरुषों के साथ फोटो शेयर की थी


##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anil Ambani and sons get grooming on Family Day, Tina posts photo and says to hold your loved ones

https://ift.tt/2WXeQe5
May 15, 2020 at 05:54PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WwGwaJ
Previous Post Next Post

Contact Form