बेटी नितारा ने किया ट्विंकल खन्ना का मेकओवर, सोशल मीडिया पर सेलेब्स से मिल रहे हैं मजेदार कमेंट्स 

लॉकडाउन के बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं। ऐसे में ट्विंकल भी अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें नितारा ने उनका मेकअप किया है। ये नया लुक ट्विंकल को बहुत पसंद आया है।

ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'छोटी ने मुझे ये सुंदर मेकओवर दिया है। आईब्रॉज भी एकदम ठीक हैं'। इसके साथ ही ट्विंकल ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट को मेंशन करते हुए लिखा, 'देखो नम्रता सोनी तुम्हे टक्कर का मुकाबला मिलने वाला है'।

सेलेब्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

ट्विंकल का मेकअप से भरा अजीब चेहरा देखते हुए ताहिरा कश्यप लिखती हैं, 'हाहाहा मजा है, बच्चों का सबसे अच्छा केनवास चेहरा ही होता है'। ताहिरा को रिप्लाई करते हुए ट्विंकल ने लिखा, 'इस गरीब केनवास की हत्या की जा रही है'। इसके अलावा संदीप खोसला, सोनाली बेंद्रे ने भी फनी रिएक्शन दिए हैं।

ट्विंकल की पोस्ट पर ताहिरा का कमेंट।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Daughter Nitara did a fine makeover of Twinkle Khanna, getting fun comments from celebs on social media

https://ift.tt/3cw40m7
May 14, 2020 at 05:36PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WvRwFm
Previous Post Next Post

Contact Form