नई दिल्ली. तमिल और तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने उन खबरों पर फटकार लगाई है, जिन्होंने उनके पिता के साथ हुई लूट में कजिन प्रियंका चोपड़ा का नाम जोड़ा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "मेरे पिता के साथ हुई लूट और यूएस में मौजूद मेरी कजिन के बीच क्या कनेक्शन है? क्या मीडिया गुरु मुझे खुश कर सकते हैं?"

यह है मामला
दरअसल, मंगलवार को मीरा चोपड़ा ने ट्विटर पर बताया था कि दिल्ली में उनके पिता सुदेश चोपड़ा के साथ दो लोगों ने चाकू की नोक पर लूटपाट की है। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इस खबर को प्रियंका चोपड़ा के एंगल से चलाया। रिपोर्ट्स में लिखा गया कि प्रियंका के चाचा के साथ दिल्ली में यह वारदात हुई।
पुलिस कॉलोनी में हुई थी लूट
मीरा के ट्वीट के मुताबिक, उनके पिता के साथ लूट की वारदात पुलिस कॉलोनी में हुई थी। उन्होंने लिखा था, "दिल्ली पुलिस मेरे पापा पुलिस कॉलोनी में वॉक कर रहे थे। तभी दो लोग स्कूटर से आए और चाकू दिखाकर उनसे उनका फोन छीनकर ले गए।" इसके आगे उन्होंने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस. एन. श्रीवास्तव को टैग किया है और पूछा है, "अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर यह दिल्ली की सुरक्षा का आपका दावा है।"


हालांकि, बाद में जब पुलिस की ओर से उनकी डिटेल मांगी गई तो उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया। मीरा ने लिखा था, "त्वरित कार्रवाई के लिए उत्तर दिल्ली के डीसीपी का शुक्रिया। मुझे गर्व है कि हम अपने पुलिस डिपार्टमेंट की वजह से सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। यह इस बारे में नहीं था कि क्या छीना गया, बल्कि हमारे बुजुर्गों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। दिल्ली पुलिस का सम्मान है।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3caEmmG
May 06, 2020 at 05:59PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fpoaQi