लॉकडाउन के बाद से ही सभी सेक्टर्स के साथ-साथ फिल्म सिटी में भी ताले पड़ गए हैं। सभी शोज और फिल्मों की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई है। कई दिनों से सेट से दूर सितारों को अपने काम की याद सता रही है। हाल ही में अर्जुन कपूर ने भी सेट की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक मैसेज शेयर किया है।
‘पानीपत’ एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वो फिल्म सिटी की कैंटीन के पास खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मैं फैमस कैंटीन के बाजू में फिल्मसिटी के स्टूडियो केफ्लोर पर हूं औरमुझे यकीन है कि इस सब के बाद, हम सभी सेट पर वापस जाने और बस काम करने में सक्षम होने के लिए शुक्रगुजार होंगे’।
साल 2019 में आई फिल्म 'पानीपत' के बाद अर्जुन फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में नजर आने वाले थे। इस फिल्म की रिलीज डेट 20 मार्च रखी गई थी मगर लॉकडाउन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है। ये तीसरी बार है जब अर्जुन परिणीति चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा अर्जुन काश्वी नायर की फिल्म ‘चले चलो’ में भी काम कर रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/35G62gx
May 07, 2020 at 11:57AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35CY0oV