सोनू सूद से घर वापसी के लिए मदद मांग रहे लोग, ट्वीट पर कहा- मां से कहो रोना बंद कर दें, तुम जल्द ही उन्हें देखोगे

प्रवासियों के मसीहा बने सोनू सूद अब सोशल मीडिया पर आने वाले सारे संदेशों का जवाब दे रहे हैं। साथ ही उन लोगों को आश्वस्त भी कर रहे हैं कि उन तक मदद जरूर पहुंचेगी। सोनू के ट्विटर पर ऐसे एक या दो नहीं कई सारे मैसेज नजर आ रहे हैं, जिनमें मुंबई में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों ने मदद की गुहार लगाई है।

देखें कुछ ट्वीट्स जिनमें सोनू ने आश्वासन दिया

######

मदद के लिए सबकुछ लगा दूंगा

प्रवासियों की घर वापसी का इंतजाम करने वालेसोनू ने बताया कि 'ये मेरे लिए बहुत भावुक यात्रा रही है क्योंकि इन लोगों को अपने घरों से दूर सड़कों पर घूमते हुए देख मुझे बहुत दुःख हुआ। मैं प्रवासियों को घर भेजना तब तक जारी रखूंगा जब तक कि आखिरी व्यक्तिअपने घर और चाहने वालों से नमिल जाए। ये काम वास्तव में मेरे दिल के करीब है और मैं इसमें अपना सबकुछ लगा कुछ दूंगा।

पहले इनकी मदद कर चुके सोनू

  • इससे पहले हाल ही में सोनू ने मुंबई में फंसे कर्नाटक के 350 से ज्यादा मजदूरों की मदद करते हुए उन्हें गुलबर्गा पहुंचाया था। इसके लिए 10 बसों का पूरा खर्चा उन्होंने ही उठाया था। तब भी उन्होंने दोनों राज्यों से सभी तरह की अनुमति लेने के बाद ये काम किया था।

  • रमजान के दौरान वंचित परिवारों के बीच खानाबंटवाने का भी इंतजाम किया है।वेभिवंडी क्षेत्र में प्रवासियों के लिएभोजन पहुंचारहे हैं।

  • सोनू नेमुंबई स्थित अपने होटल को भी कोरोना से लड़ रहे मेडिकल स्टाफ को रहने के लिए दिया है।

  • इनके अलावा पंजाब में डॉक्टरों के लिए भी 1,500 से ज्यादा पीपीई किट का वितरण करवाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood News Update | Sonu Sood Migrant Workers Lockdown Transportation; People Requesting Bollywood actor on Twitter to help them reach home

https://ift.tt/3cW4jqc
May 19, 2020 at 02:00PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g6FIRU
Previous Post Next Post

Contact Form