टाइगर श्रॉफ को आई पुराने दिनों की याद, वीडियो में खतरनाक एक्रोबेटिक्स स्टंंट करते हुए लिखा- 'लंबे समय से हवा को महसूस नहीं किया'

फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर अपनी पहली फिल्म से ही खतरनाक एक्शन और स्टंट्स के लिए चर्चा में रहते हैं। टाइगर अपनी फिल्मों में एक्शन सीन के दौरान भी बॉडी डबल का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी पसीना बहाया है। हाल ही में एक्टर ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेहतरीन तरीके से एक्रोबेटिक्स प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।
टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक लंबे समय से हवा को महसूस नहीं किया है'। वीडियो में एक्टर एक्विपेंट की मदद से लंबी छलांग लगाते हुए दिख रहे हैं। अपनी पिछली फिल्म 'बागी 3' में टाइगर ने अपने सभी स्टंट खुद किए थे। इस बात के लिए खूब सहारना भी मिली थी।

इसके साथ ही टाइगर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रितिक रोशन से साथ फिल्म वॉर केएक्शन सीन की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। जहां रितिक हाथों में गन लिए हुए स्लाइड कर रहे हैं वहीं टाइगर जंप करते दिख रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tiger Shroff remembers the old days, stunned acrobatics in the video and wrote - 'Haven’t felt the air up there in ages'

https://ift.tt/2Lx5nFf
May 17, 2020 at 05:16PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z9jvMQ
Previous Post Next Post

Contact Form