अमिताभ बच्चन ने शेयर किया मां-बच्चे का फनी वीडियो, बोले- उदास परिस्थितियों में बदलाव के लिए हंसे

महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार सुबह मां-बच्चे का एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें महिला उस बच्चे को हंसाने के लिए जानबूझकर छींकती है, वहीं बच्चा उसकी छींक की आवाज सुनकर जोर-जोर से हंसता दिखता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'बच्चे का वीडियो... उदास करने वाली परिस्थितियों में... बदलाव के लिए हंसे।'

क्या है वीडियो में?

वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे को खाना खिलाते-खिलाते किस तरह उसकी मां को उसे हंसाने का एक बेहतरीन तरीका मिल जाता है। दरअसल इस दौरान मां को अचानक छींक आ जाती है, जिसे सुन बच्चा जोर-जोर से हंसने लगता है। इसके बाद वो महिला जानबूझकर नकली छींक छींकने लगती है। जिसे सुन बच्चे को और मजे आने लगते हैं और वो और ज्यादा हंसने लगता है। उसके साथ उसकी मां भी हंसती है और ऐसा करते हुए उसकी आंखों में पानी आ जाता है।

एक दिन पहले शेयर की थी सेल्फी

इससे पहले शनिवार को अमिताभ ने अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए बड़े ही रोचक और मजाकिया अंदाज में लोगों से घर में रहने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, 'चलें भैया जिम... बाद में मिलते हैं... जिम यहीं है घर के बाहर नहीं।'

##

दिखा चुके उंगलियों की क्रिएटिविटी

महानायक ने बुधवार देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उंगलियों के स्वभाव की चर्चा की थी। उन्होंने बताया था कि पुनर्गठन के मामले में ये मानव शरीर का सबसे जटिल हिस्सा हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए उंगलियों से क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश की थी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'उदास करने वाली परिस्थितियों में... बदलाव के लिए हंसे'। (फोटो/वीडियो अमिताभ की इंस्टाग्राम वॉल से)

https://ift.tt/3g0q76m
May 17, 2020 at 11:47AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3czTVV7
Previous Post Next Post

Contact Form