धर्मेन्द्र को गांव की याद दिला रहा फार्महाउस के चूल्हे में बना खाना, उम्मीद जताई काेरोना जल्द भाग जाएगा

बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र इन दिनों अपने लोनावला वालेफार्महाउस में हैं। लॉकडाउन के कारण वे वहां फंसे रह गए। लेकिन उनका यह समय प्रकृति के नजदीक बीत रहा है। एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने कहा- गांव की याद आ गई, मां के हाथ का खाना याद आ गया।


कोरोना के खत्म होने की उम्मीद

वीडियो में धर्मेन्द्रकहते नजर आ रहे हैं - मैं अटकगया हूं यहां पर, अब ट्रैक्टर चला रहा हूं। यहां की ताजी सब्जियां खा रहा हूं। इंजॉय कर रहा हूं।आप ख्याल रखिएगा अपना, घबराईएगा नहीं, ये कोरोना जल्द ही भाग जाएगा।टमाटर सूप पी रहा हूं।

##

फार्म में है हरियाली

ट्विटर अकाउंट सेवीडियो शेयर किया था,जिसमेंबैम्बू ट्री को दिखाकर बता रहे थेकि ये पेड़ बहुत ऊंचा हुआ करता था मगर आंधी के चलते ये गिर गया। इसे उन्होंने आंधी में उड़कर आई एक जड़ से खूबसूरत तरीके से सजाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र लिखते हैं, 'आदत हो चलें हैं आप मेरी, कुछ भी ट्वीट कर देता हूं। बूढ़ा बैम्बू आंधी में गिर गया था। जैसे-तैसे इसे संभाला है। उसका आशीर्वाद। जीते रहो लव यू ऑल'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो धर्मेन्द्र के इंस्टाग्राम से साभार

https://ift.tt/2ZrZWQ9
May 20, 2020 at 02:13PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bJ49Bb
Previous Post Next Post

Contact Form