नौकरानी की शिकायत पर शिल्पा ने पति को पीटा, फनी वीडियो शेयर कर लिखा- नजर हटी, दुर्घटना घटी

लॉकडाउन के बीच शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा मजेदार टिक टॉक वीडियो बनाने में व्यस्त हैं। बुधवार रात शिल्पा ने ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने पति-पत्नी और नौकरानी की फनी कहानी दिखाई है।

सीन कुछ ऐसा है कि राज शिल्पा को किस करने की कोशिश करते हैं। इस पर कहती हैं, "देखोजी...काम करते टाइम न मेरे किस-विस न किया करो।" यह सुनकर घर में काम कर रही नौकरानी बोल पड़ती है, "मैडमजी अच्छी तरह समझा दो...मैं तो बोल-बोल के थक गई।" नौकरानी की बात सुन शिल्पा पहले हैरान रह जाती हैं और फिर काम छोड़कर राज की पिटाई करने लगती हैं।


मजेदार कैप्शन भी दिया
शिल्पा ने अपने वीडियो को मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, "नजर हटी, दुर्घटना घटी। सच्चाई पता चलने पर, पिट गए हमारे पति।" इसके आगे शिल्पा ने लिखा है, "चीजें, जो आप अपने मनोरंजन के लिए करते हैं। बीच सप्ताह की कुछ राहत।" वीडियो सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया जा रहा है, इसे 16 घंटे के अंदर 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shetty shared a hilarious video, in which she is visible beating husband Raj Kundra as house help accuses him of kissing her

https://ift.tt/2T3zJDw
May 14, 2020 at 01:31PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LtP4Jk
Previous Post Next Post

Contact Form