ऋषि कपूर के मौत से पहले के वीडियो वायरल करने वालों पर भड़के अर्जुन कपूर, लिखा-'आगे होने की दौड़ में मानवता न खोएं'

67 साल के ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के चलते 30 अप्रैल को निधन हो गया। देर शाम उनका अंतिम संस्कार भी मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशानघाट पर कर दिया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में ऋषि कपूर एक मेडिकल स्टाफ मेंबर के साथ नजर आ रहे थे। वहीं एक और वीडियो में ऋषि को इलाज के समय कितनी दिक्कत हो रही थी, इसकी भी झलक देखने को मिली। अर्जुन कपूर को यह वायरल वीडियो रास नहीं आए और उन्होंने ऐसा करने वालों को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई।

अर्जुन की इंस्टाग्राम स्टोरीज

अर्जुन ने दी नसीहत: अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, कई बार कुछ चीजें पहले पोस्ट करने की होड़ के बजाए न पोस्ट करने का फैसला ज्यादा सही होता है। तस्वीरों में वो पॉवर होता है जिसे हम लंबे समय तक याद रखते हैं। कभी-कभी मानवता, सहानुभूति आगे होने की दौड़ में होने वाली धूर्तता से कहीं अधिक होनी चाहिए, बस कभी-कभी।

कुशाल टंडन ने भी जताई आपत्ति: टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने भी ट्विटर पर लिखा, सोशल मीडिया फॉरवर्ड मेरे पास आया जिसमें वार्ड ब्वॉय या कोई और अस्पताल में बेड पर लेटे ऋषि कपूर के साथ वीडियो बना रहा था। मैंने उसे देखा। यह उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन है। अगर आपके पास ऐसा कोई वीडियो आए तो उसे फॉरवर्ड करने के बजाए डिलीट करें। मैंने कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjun Kapoor posts cryptic note as Rishi Kapoor’s video from hospital shared online

https://ift.tt/2yUCYWt
May 01, 2020 at 01:55PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aZGn3O
Previous Post Next Post

Contact Form